बरेली: जनपद में लॉकडाउन के दौरान शहर के तमाम इलाकों में लोगों ने विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए ही ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी करा ली हैं. वहीं लोगों की शिकायत करने के बाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल ने क्षेत्रीय इंजीनियरों को अवैध निर्माण की लिस्ट तैयार करने को कहा है. 1 जून से अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई शुरू की जा सकती है.
अवैध निर्माण कार्यो पर की जाएगी कार्रवाई
बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल ने क्षेत्रीय इंजीनियरों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने इंजीनियरों से अपने-अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण की लिस्ट तैयार करने को कहा है. 1 जून से अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई शुरू हो सकती है.
कोरोना महामारी में भू-स्वामियों ने दो महीने बंद का फायदा उठाते हुए विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए ही मकान का निर्माण करवा लिया है. विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल अवैध निर्माण को लेकर बेहद गंभीर हो गई हैं. जनपद स्मार्ट सिटी में होने के कारण अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उपाध्यक्ष ने सचिव से सभी को नोटिस भेजने को कहा है. नोटिस का जवाब 7 दिन में न देने पर जून के पहले सप्ताह से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
अवैध निर्माण की जानकारी मिलने के बाद बीडीए सचिव के माध्यम से सभी क्षेत्रीय इंजीनियरों को अवैध निर्माण चिन्हित कर नोटिस भेजने के निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक अफसरों के साथ अगले महीने होने वाली बैठक के बाद कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी.