बरेली: यूपीएससी परीक्षा परिणाम में बरेली के कपड़ा व्यापारी की बेटी ने सेल्फ स्टडी से पहले ही प्रयास में 57 वी रैंक हासिल की है. परीक्षा पास करने वाली आदिति वार्ष्णेय के घर में खुशियों का माहौल है. हर कोई मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कर उसको बधाई दे रहा है. आदिति को सफलता हासिल करने के बाद भी एक सपना जैसा लग रहा है. अदिति वार्ष्णेय के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
चौपला क्षेत्र निवासी कपड़ा व्यापारी दिनेश वार्ष्णेय के दो बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी अदिति वार्ष्णेय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA करने के बाद यूपीएससी की तैयारी की थी. सेल्फ स्टडी से ही आदिति वार्ष्णेय ने 57वी रैंक हासिल कर यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है. अदिति ने बताया कि शुरू से वह सिविल सेवा में जाना चाहती थी और इसके लिए पिछले कई सालों से अपनी पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. किसी कोचिंग का सहारा लिए बिना सिर्फ सेल्फ स्टडी से ही उसने ये मुकाम हासिल किया है. यूपीएससी की परीक्षा परिणाम आने के बाद जब अदिति ने अपना परिणाम चेक किया, तो उसे विश्वास नहीं हुआ हुआ कि पहले ही प्रयास में उसकी 57 वीं ऑल इंडिया में रैंक आ सकती है. अदिति ने दोबारा वेबसाइट से पीडीएफ डाउनलोड कर देखा तब उसको विश्वास हुआ.
यह भी पढ़ें: डिप्टी एसपी की बेटी बनी IAS, यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की चौथी रैंक