बरेली: बरेली से दिल्ली की यात्रा (Bareilly to Delhi journey) करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. एलायंस एयर कंपनी (Alliance Air Company) ने बरेली-दिल्ली हवाई यात्रा 999 रुपये में कराने के लिए मानसून ऑफर (Monsoon Offer) शुरू किया है. 19 जून से 21 जून तक बुकिंग कराने वालों को ही ऑफर का लाभ मिलेगा.
बरेली से दिल्ली हवाई यात्रा की शुरूआत 8 मार्च 2021 से हुई थी. यात्री लंबे समय से एयरपोर्ट से उड़ान भरने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में हवाई यात्रा पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा. पिछले दो महीने से अब तक फ्लाइट की बुकिंग काफी कम हुई. यात्रियों को लुभाने के लिए एलाइंस एयर कंपनी बोनांजा ऑफर निकाला है. ऑफर के तहत बुकिंग कराने वाले लोग 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच 999 रुपये में दिल्ली-बरेली और बरेली-दिल्ली की उड़ान भर सकेंगे.
जॉइंट डायरेक्टर ने बताया कि बुकिंग कराने वालों को यात्रा की तारीख से 7 दिन पहले तक यात्रा की तिथि में बदलाव का अवसर भी नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- भारत-चीन मुद्दों पर बोले IAF प्रमुख- हमारी क्षमता पहले से ज्यादा