बरेली: जनपद की एक छात्रा अपने हौसलों से सबके लिए नजीर बन रही हैं. फेफड़े की बीमारी से ग्रसित होने के कारण हाईस्कूल की छात्रा साफिया ठीक से सांस नहीं ले पाती है और 24 घंटे उसे आक्सीजन लेने के लिए सिलेंडर का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन इतनी गंभीर बीमारी के बाद भी छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी और वह हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हो रही है.
शाहबाद मोहल्ले की रहने वाली छात्रा साफिया जावेद को पिछले 5 सालों से बीमारी ने जकड़ रखा है, जिसके चलते उसके फेफड़ों में परेशानी के साथ-साथ टीवी की बीमारी भी हो गई है. फेफड़े कमजोर होने के चलते छात्रा ठीक से सांस नहीं ले पाती है.
साफिया जावेद का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने छात्रा को 24 घंटे ऑक्सीजन पर रहने की सलाह दी है. हाईस्कूल की छात्रा साफिया जावेद ने इस बार हाईस्कूल का प्राइवेट फॉर्म भरा था. परीक्षा देने का समय आया तो उसकी हिम्मत जवाब दे रही थी कि ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे परीक्षा कक्ष में बैठकर वह 3 घंटे परीक्षा कैसे दे पाएगी.
इस कठिन मुश्किल की घड़ी में साफिया के घर वालों ने उसका हौसला बढ़ाया, जिसके बाद साफिया में भी परीक्षा देने की हिम्मत आई. साफिया ने अपनी बीमारी को कमजोरी न बनाते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे ही परीक्षा कक्ष में बैठकर परीक्षा देने की ठानी.
इसके बाद में छात्रा साफिया जावेद घर वालों ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर उसे परीक्षा कक्ष में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बैठने की अनुमति कॉलेज प्रशासन से ली. कॉलेज प्रशासन ने भी छात्रा के जज्बे को देखते हुए तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा कक्ष में परीक्षा देने की अनुमति दी, जिसके बाद साफिया ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे बैठकर अपनी तीन घंटे की हर परीक्षा देती है.
इसे भी पढ़ें:-अयोध्या: CM योगी आदित्यनाथ ने आरोग्य मेले का किया उद्घाटन