बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्नातक की छात्रा ने आरोप लगाया कि 6 सितंबर को तुषार वर्मा नाम के युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने आरोपी युवक के खिलाफ 11 सितंबर को मुकदमा दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
प्रेम नगर थाने के एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के रहनेवाले एक व्यापारी पिता की तहरीर पर आरोपी तुषार वर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. तहरीर के मुताबिक व्यापारी की बेटी को तुषार वर्मा नाम के युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं बेहोशी की हालत में आरोपी युवक ने उनकी बेटी से कुछ कागजों पर साइन भी करा लिए, जिसके बाद नशे की हालत में घर पहुंची पीड़ित छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी तुषार वर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, फरार आरोपी तुषार वर्मा की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- छेड़खानी से परेशान होकर लड़की ने बंद किया स्कूल जाना