बरेली: शहर के राजश्री मेडिकल कॉलेज में एक नर्सिंग कर्मचारी ने शुक्रवार की दोपहर आत्महत्या कर ली. युवक की आत्महत्या की खबर से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने युवक के कमरे से शराब की बोतल बरामद की है.
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज में संभल जनपद के फरीदपुर निवासी मुनीश यादव (26) नर्सिंग कर्मचारी के पद पर कार्यरत था. शुक्रवार की दोपहर एक बजे के करीब नर्सिंग स्टाफ ने उसे फोन किया. फोन रिसीव नहीं होने पर गार्ड नर्सिंग के हॉस्टल में रह रहे मुनीश के कमरे में पहुंच गया. दरवाज खटखटाने पर मुनीश के दरवाजा न खोलने पर गार्ड घबरा गया. सूचना पर नर्सिंग के अन्य स्टॉफ ने कमरे का दरवाजा पहुंचर तोड़कर अंदर पहुंच गए. यहां कमरे में मुनीश मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. कॉलेज के मैनेजर ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सीओ हर्ष मोदी और थाना प्रभारी मनोज कुमार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने गार्ड और नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ की लेकिन मौत की कारण का कोई पता नहीं चल सका.
राजश्री मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया की रात को नर्सिंग कर्मचारी ने शराब पी रखी थी. सुबह ऑफिस ने आने पर नर्सिंग स्टॉप उसे देखने गार्ड को लेकर कमरे में पहुंच गया.यहां कमरा तोड़ने पर मुनीश मृत पाया गया. वहीं, थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की राजश्री मेडिकल कॉलेज में एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.