बरेलीः जिले के रेलवे स्टेशन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला यात्री को ट्रेन के नीचे आने से आरपीएफ महिला कांस्टेबल बचा रही है. महिला बरेली से गोरखरपुर जाने के लिए ट्रेन में सवार हो रही थी. जल्दीबाजी में ट्रेन में घुसने के चक्कर में महिला का पैर फिसल गया. इससे वह ट्रेन की चपेट में आने ही वाली थी कि आरपीएफ महिला कॉन्स्टेबल ने मौके पर पहुंचकर उसे प्लेटफार्म की तरफ खींच लिया. यह पूरा वाक्या प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. अब हर कोई आरपीएफ महिला कांस्टेबल की तारीफ कर रहा है.
दरअसल, गोरखपुर की रहने वाली कांति देवी (60) को बरेली जंक्शन से गोरखपुर जाना था. उसके लिए उन्हें बरेली जंक्शन से राप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार होना था. बताया जा रहा है कि ट्रेन पकड़ने के लिए कांति देवी को प्लेटफार्म पर पहुंचने में थोड़ी देर हो गई. इस बीच ट्रेन चलने लगी. ट्रेन को जाता देख कांति देवी जल्दबाजी में ट्रेन में सवार होने की कोशिश करने लगी. इस चक्कर में उनका पैर ट्रेन से फिसल गया.
मौके पर मौजूद यात्रियों के अनुसार, महिला ट्रेन और प्लेटफार्मे बीच में आने ही वाली थी कि प्लेटफार्म पर मौजूद महिला आरपीएफ कांस्टेबल आशा यादव ने दौड़कर उन्हें प्लेटफार्म की तरफ खींच लिया और कांति देवी की जान बचा ली. वरना कांति देवी हादसे का शिकार हो सकती थी. अब आरपीएफ महिला कांस्टेबल आशा यादव के इस साहस का हर कोई तारीफ कर है. वहीं, कांति देवी ने भी आशा यादव को अपनी जान बचाने के लिए धन्यवाद कहा.
ये भी पढ़ेंः ताजमहल के यलो जोन के बाहर वन-वे हुआ ये रास्ता, जाम से मिलेगी निजात, कॉल पर निशुल्क मिलेंगे शव वाहन