बरेलीः जनपद के सिरौली थाने की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि अभियुक्त पर जनपद में गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं.
सिरौली थाने के इंचार्ज अश्वनी सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी अच्छन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर बरेली पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. शातिर बदमाश दो बार पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला भी कर चुका है. इनामी बदमाश पर पहला मुकदमा 1991 में दर्ज हुआ था. उसके बाद उस पर पशु चोरी ,गोकशी, एनडीपीएस , गुंडा एक्ट और पुलिस टीम पर हमला समेत कुल 32 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. मौके पर पुलिस ने आरोपी के पास से 300 ग्राम अफीम भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें-ओझा के कहने पर अनोखा टोटका, इस वजह से दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, वीडियो वायरल
बरेली के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सिरौली थाने की पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की सूची में 25 हजार के इनामी अच्छन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है . उस पर कुल 32 मुकदमे दर्ज हैं. शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप