बरेली: कोरोना संकट में जारी लॉकडाउन की चुनौती से पुलिस रोजाना निपट रही है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे. ऐसे बेवजह बाहर घूमने वालों पर बरेली पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. जिले में तमाम ऐसे लापरवाह लोगों पर शिकंजा कसा गया है जो बिना मास्क पहने घर से बाहर बेवजह निकले थे.
बरेली पुलिस गाड़ियों को कर रही पंचर
बरेली पुलिस उन लोगों को सबक सिखा रही है जो स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को अनदेखा कर बिना मास्क पहने घर से बाहर निकल रहे हैं. सोमवार को बेवजह सड़कों पर गाड़ियां दौड़ा रहे लोगों को नसीहत सिखाते हुए उनकी कार और मोटरसाइकिलों को पुलिस ने पंचर किया ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें.
कोरोना मुक्त बरेली बनाने के लिए पुलिस तत्पर
पुलिस का मकसद है कि बरेली जल्द कोरोना मुक्त हो. इसलिए लगातार सख्ती दिखाते हुए रोजाना विभिन्न धाराओं में लोगों पर मुकदमे पंजीकृत किए जा रहे हैं. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि सफाईकर्मी समेत तमाम लोगों की कड़ी मेहनत पर लोग पानी फेर रहे हैं जो इस संकटकाल के वक्त अपनी जान जोखिम में डालकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहे हैं.