बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस ने सनसिटी विस्तार कॉलोनी में छापेमारी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 5 महिलाओं समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कई महीनों से किराए के घर में देह व्यापार का यह धंधा संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक सेक्स रैकेट चलाने वाला शख्स काफी शातिर किस्म का है, जो कस्टमर से बातचीत के बाद उन्हें वाट्सएप पर महिलाओं, युवतियों की फोटो भेजता था. पसंद आने और रेट तय होने के बाद वह कस्टमर को मकान का पता देकर भेज देता था.
ये भी पढ़ें: बरेली में ई-रिक्शा का जाल, जाम से जनता बेहाल
बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीने से किराए का मकान लेकर यहां देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा था. इज्जत नगर इलाके में ही कुछ समय पहले ही स्पा, मसाज पार्लर से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था.