बरेली: अगर कोई अनजान विदेशी लड़की आपसे दोस्ती कर आपको गिफ्ट भेजने के नाम पर कस्टम के पैसे जमा करने की बात कहती है, तो जरा संभल कर जमा करिएगा. कहीं ऐसा ना हो कि आप गिफ्ट के लालच में अपनी मेहनत की कमाई को ठगों के खाते में भेज कर ठगी का शिकार हो जाए. जी हां, बरेली के साइबर थाने की पुलिस ने एक ऐसे ही साइबर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसने पीलीभीत के एक व्यापारी से 16 लाख रुपये ठग लिए थे.
महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर लिए पैसेः दरअसल, पीलीभीत के रहने वाले मोटर पार्ट्स और रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले कमलजीत सिंह की फेसबुक पर अलेक्सा नाम की विदेशी लड़की से दोस्ती हुई. फिर फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप के जरिए दोनों की बातचीत होने लगी. बातचीत के दौरान कमलजीत सिंह को विदेशी लड़की ने अपने बातों के जाल में फंसा कर उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने की बात कही. गिफ्ट के बदले दिल्ली में कस्टम विभाग में कस्टम टैक्स जमा करने को कहा. कमलजीत सिंह विदेशी लड़की के झांसी में ऐसे आए कि उन्होंने धीरे-धीरे 16 लख रुपये से अधिक विदेशी लड़की के खाते में जमा कर दिए. ठगी का एहसास तब हुआ जब उनके एक दोस्त ने दिल्ली कस्टम ऑफिस जाकर पूरी जानकारी निकालने को कहा. उसके बाद उन्हें जो जानकारी मिली, उसे सुनकर उनके होश उड़ गए.
इसे भी पढ़े-यूपी और उत्तराखंड में ठगी करने वाला दस हजार इनामी ठग गिरफ्तार
साइबर थाने में दर्ज हुआ ठगी का मुकदमा: साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कमलजीत सिंह की तरफ से जुलाई 2021 को एक विदेशी लड़की और उसके साथियों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जब मामले की विवेचना की गई तो, ठगों का गैंग सामने आया. जिसमें लगभग 1 साल पहले उनके गैंग के एक नाइजीरियन सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जबकि उसके साथी फरार चल रहे थे. जिस खाते में ठगी की रकम भेजी गई थी, उसकी तलाश की जा रही थी. इसके बाद साइबर थाने की पुलिस ने बुधवार को साइबर ठगी करने वाले नाइजीरियाई गैंग के एक सदस्य अरबाज खान को दिल्ली से गिरफ्तार कर बरेली ले आई.
जिसके खाते में मंगाए थे पैसे, वह अब हुआ गिरफ्तारः पुलिस की गिरफ्त में आये गैंग के सदस्य के खाते में ठगी की रकम आती थी. उसके बदले खाता धारक अरबाज को 10% कमीशन मिलती थी. इस कमीशन के लालच में अरबाज खान ठाकुर के गैंग के साथ मिलकर ठगी का गोरखधंधा कर रहा था. साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि साइबर गैंग के सदस्य अरबाज खान को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है. जबकि इसके साथी को 1 साल पहले ही जेल भेजा जा चुका है. यह भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर महंगे गिफ्ट देने के बहाने कस्टम टैक्स जमा करने के नाम पर ठगी करते थे.
यह भी पढ़े-मुद्रा योजना लोन के नाम पर युवती अपने साथियों के साथ करती थी ठगी, तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान