बरेली : जिले की पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बार फिर से सफलता हाथ लगी है. इस बार नकली नोटों की खेप के साथ पुलिस ने पूर्व सभासद को गिरफ्तार किया है. पूरे गैंग तक पहुंचने को लेकर पुलिस गहनता के साथ छानबीन कर रही है.
दरअसल, बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण व एसपीआरए बरेली राज कुमार अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस की टीमें संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तु को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थीं. इसी दौरान मीरगंज इलाके में एक व्यक्ति पुलिस की चेकिंग को देख भागने लगा, जिसके बाद पुलिस टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. पुलिस की तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 76 हजार 500 रुपए बरामद हुए हैं. बरामद नोटों की जांच की गई तो उसके पास से दो हजार के 37 नोट और 500 के पांच नोट मिले. ये सभी नोट नकली पाए गए.
इसे भी पढे़ं-यूपी में रिकॉर्ड एक दिन में 10 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
मिली जानकारी के अनुसार, नकली नोटों के साथ पकड़ा गया शख्स पूर्व सभासद है, जिसका नाम नासिर है. यह थाना मीरगंज के मोहल्ला सराय खाम का निवासी है. इस पूरे प्रकरण में बरेली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. नकली नोटों की तस्करी करने वाले नासिर को गिरफ्तार करने के साथ ही संबंधित न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है. दूसरी तरफ चेकिंग के दौरान ही बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने स्मैक तस्कर सगे भाइयों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की है.