बरेली: बिथरी चैनपुर के भाजपा विधायक की बेटी ने दलित से प्रेम विवाह कर लिया है. इससे नाराज विधायक पिता उनका दुश्मन बन बैठा है. प्रेमी जोड़े ने दो वीडियो और शादी प्रमाण पत्र वायरल कर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल ने मामले में तीन दिन बाद सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने किसी को कोई धमकी नहीं दी है. लड़की बालिग है शादी कर सकती है. वह पार्टी के काम में व्यस्त हैं.
जानें पूरा मामला-
- युवती की माने तो कुछ दिन पहले उसने दलित युवक से शादी कर ली थी.
- इस बात की जानकारी भाजपा विधायक को मिली तो उन्होंने अपने गुर्गों को उनके पीछे लगा दिया.
- इससे परेशान होकर युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
- युवती का कहना है कि उसके घर वाले शादी के खिलाफ हैं.
- वहीं इसी वीडियो में युवती के पति का कहना है कि वह दलित समाज का है. इसलिए युवती के परिजन शादी के खिलाफ हैं.