ETV Bharat / state

छेड़खानी से परेशान होकर लड़की ने बंद किया स्कूल जाना - पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शोहदे से परेशान एक छात्रा को स्कूल छोड़ने को मजबूर होना पड़ा. आरोपी युवक छात्रा के फोटो को फेसबुक, व्हाट्सएप पर वायरल कर मानसिक टार्चर कर रहा है. छात्रा के परिजनों ने मीरगंज सीओ से इसकी शिकायत की है.

शोहदे के डर से स्कूल छोड़ने को मजबूर छात्रा.
शोहदे के डर से स्कूल छोड़ने को मजबूर छात्रा.
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 12:16 PM IST

बरेली: यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले कम नहीं हो रहे हैं. नया मामला यूपी के बरेली जिले में आया है, जहां एक मनचले ने एक लड़की को काफी परेशान किया. उसकी छेड़खानी से तंग आकर लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. इस मामले में छात्रा के परिजनों ने सोमवार मीरगंज थाने के सीओ को शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी का चालान शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया है.

छात्रा के उत्पीड़न की घटना रहैया नगला गांव में हुई है. गांव की लड़की स्थानीय इंटर कॉलेज के 10वीं में पढ़ती है. मीरगंज पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, गांव में रहने वाला एक युवक स्कूल आने-जाने के दौरान लड़की से लगातार छेड़खानी कर रहा था. आरोपी उसे एक महीने से परेशान कर रहा था. जब परेशान होकर लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया तो आरोपी युवक फेसबुक और वॉट्सऐप पर उसकी तस्वीरें पोस्ट करने लगा.

आरोपी की इस हरकत से परेशान होकर सोमवार को लड़की के पैरेंटस ने मीरगंज थाने में शिकायत दी. सीओ राजकुमार मिश्रा के अनुसार, शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी का शांति भंग में चालान कर मामला रफा दफा कर दिया. लड़की के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की.

शांतिभंग की धारा 151 में चालान होने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं हुई. आरोपी अब भी लड़की को परेशान कर रहा है. जब इस मामले में सीओ राजकुमार मिश्रा से प्रतिक्रिया लेने से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- दबंगों से परेशान 11वीं की छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

बरेली: यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले कम नहीं हो रहे हैं. नया मामला यूपी के बरेली जिले में आया है, जहां एक मनचले ने एक लड़की को काफी परेशान किया. उसकी छेड़खानी से तंग आकर लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. इस मामले में छात्रा के परिजनों ने सोमवार मीरगंज थाने के सीओ को शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी का चालान शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया है.

छात्रा के उत्पीड़न की घटना रहैया नगला गांव में हुई है. गांव की लड़की स्थानीय इंटर कॉलेज के 10वीं में पढ़ती है. मीरगंज पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, गांव में रहने वाला एक युवक स्कूल आने-जाने के दौरान लड़की से लगातार छेड़खानी कर रहा था. आरोपी उसे एक महीने से परेशान कर रहा था. जब परेशान होकर लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया तो आरोपी युवक फेसबुक और वॉट्सऐप पर उसकी तस्वीरें पोस्ट करने लगा.

आरोपी की इस हरकत से परेशान होकर सोमवार को लड़की के पैरेंटस ने मीरगंज थाने में शिकायत दी. सीओ राजकुमार मिश्रा के अनुसार, शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी का शांति भंग में चालान कर मामला रफा दफा कर दिया. लड़की के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की.

शांतिभंग की धारा 151 में चालान होने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं हुई. आरोपी अब भी लड़की को परेशान कर रहा है. जब इस मामले में सीओ राजकुमार मिश्रा से प्रतिक्रिया लेने से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- दबंगों से परेशान 11वीं की छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Last Updated : Sep 13, 2022, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.