बरेली: जनपद में पहली बार बरेली महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. शहर के जिला अधिकारी नीतीश कुमार इस महोत्सव की शुरुआत करने जा रहे हैं. बरेली महोत्सव में सभी सरकारी विभागों की योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक कराया जाएगा. बरेली महोत्सव 16 मार्च से 23 मार्च तक मनाया जाएगा.
बरेली महोत्सव शहर में पहली बार मनाया जाएगा. इस महोत्सव में सुबह 10 बजे से सभी विभागों की सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों की दी जाएगी. शाम को संस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
इसे भी पढ़ें:- मेलानिया का स्कूल दौरा समाप्त, छात्रों ने उपहार में दिया मधुबनी पेटिंग
लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हम लोग बरेली महोत्सव करने जा रहे हैं. यह महोत्सव बरेली में पहली बार होगा. इसमें सभी विभागों और शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा और विभागों के कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी कि कैसे हम अपने बच्चों को बेहतर पढ़ा सके.
-नीतीश कुमार, जिलाधिकारी