बरेली: जिले की फरीदपुर विधानसभा सीट आरक्षित सीट है और इस सीट पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरते हैं, 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने समाजवादी पार्टी के सियाराम सागर को हराकर जीत हासिल की थी. फरीदपुर विधानसभा सीट के विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल का कहना है कि पिछले साढे 4 सालों में फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र का अब ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां बिजली न हो साढ़े 4 साल पहले कई गांव ऐसे थे जहां खम्भे तो खड़े थे पर बिजली के तार नहीं थे, तो कहीं बिजली सप्लाई ही नहीं थी. उन्होंने पिछले साढे़ 4 साल में फरीदपुर विधानसभा के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंचाने का काम किया है. इतना ही नहीं उनका दावा है कि फरीदपुर विधानसभा का ऐसा कोई गांव नहीं है जो सड़क से न जुड़ा हो.
7 पुलों की सौगात दी
फरीदपुर विधानसभा से विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारीबलाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में 7 पुलों की सौगात दी है, जिनमें 5 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं. जबकि दो अभी बनना बाकी है. इलाके में पुलों के बनने से ग्रामीणों के आने जाने की समस्या को काफी निदान मिला है.
फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल के बोल- मैंने BJP को गांव-गांव में खड़ा किया फरीदपुर में बन रहा है बस स्टैंड विधायक प्रोफेसर श्याम लाल ने बताया कि फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि फरीदपुर में रोडवेज का बस स्टैंड हो, पर उनके प्रयास से अब एक रोडवेज बस स्टैंड बंद कर तैयार हो रहा है और कुछ ही महीने में काम पूरा होने के बाद उसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा. फरीदपुर में रोडवेज बस स्टैंड बनने से बस के सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.बीजेपी विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने कहा कि जिस फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र को अपहरण और पकड़ के लिए जाना जाता था, आज उस विधानसभा क्षेत्र में अब इस तरह के सारे काम बंद हो चुके हैं. इतना ही नहीं नशे के धंधे करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उनको जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
फरीदपुर विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल स्वास्थ्य सेवाएं हुईं बेहतर फरीदपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाय देने का दावा करते हुए कहा कि फरीदपुर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से एयर कंडीशनर बनाया गया है और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डिजिटल x-ray मशीन और अल्ट्रासाउंड की मशीनों को लगाया गया है. जहां फरीदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. इलाके के लोगों को इलाज के लिए अब शहर आने की जरूरत नहीं. वह फरीदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अपना अच्छा इलाज करा सकते हैं.
आईं कई फैक्ट्रियां
फरीदपुर की आरक्षित सीट से विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने बताया कि पिछले साढे़ चार सालों में जितनी फैक्ट्रियां फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र में लगी हैं, पहले कभी नहीं लगी. फैक्ट्रियां के लगने से आसपास के स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है और आगे भी कोशिश रहेगी कि युवाओं को बेहतर रोजगार दिलाया जा सके.
क्षेत्र की जनता से सीधा लगाव फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से होकर रामगंगा नदी गुजरती है और बाढ़ के दिनों में रामगंगा नदी के किनारे बसे गांव कटान की चपेट में आ जाते हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है. फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र में भी कुछ गांव ऐसे हैं जो रामगंगा नदी के कटान की चपेट में आ जाते हैं. कटान की समस्या पर सवाल करते हुए प्रोफेसर शाम बिहारी लाल ने कहा कि आने वाले दिनों में इस समस्या से भी इलाके के लोगों को निजात मिल जाएगी. स्वास्थ्य सेवाएं हुईं बेहतर
2022 के चुनाव में जीत का किया दावा
बीजेपी विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने कहा कि 2022 में चुनाव में पहले की अपेक्षा अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगे. प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल का कहना है कि उनका अपने क्षेत्र की जनता से सीधा लगाव है. जिस भी व्यक्ति को जिस वक्त भी जरूरत होती है वह से सीधा संपर्क कर लेता है और वह उसकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करते हैं.