बरेली : जिले के मीरगंज में 3 महीने पहले 2 युवकाें ने विवाहिता के साथ गैंगरेप किया था. पीड़िता ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की थी. इसके बावजूद पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की. इससे परेशान हाेकर पीड़िता ने काेर्ट से न्याय की गुहार लगाई. अब काेर्ट के आदेश पर पुलिस ने दाेनाें आराेपियाें पर मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल दाेनाें आराेपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
मामला मीरगंज इलाके के एक माेहल्ले का है. विवाहिता के अनुसार, पिछले साल 25 अक्टूबर काे उधार के पैसों के लेन-देन को लेकर शिवपुरी के रहने वाले आसिफ पुत्र सराफत और पटवाई निवासी आजम पुत्र अहमद अली से उसकी मारपीट हाे गई थी. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। इससे दाेनाें आरोपी खफा हो गए थे।
अगले दिन 26 अक्टूबर काे विवाहिता शाम के लगभग 7 बजे अपने मायके जा रही थी. इस दाैरान पहले से घात लगाकर बैठे दोनों आरोपियों ने तमंचा दिखाकर राेक लिया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर गन्ने के खेत में खींच ले गए. इसके बाद बारी-बारी से दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बारे में किसी काे बताने पर पूरे परिवार काे जान से मारने की बात कहते हुए फरार हाे गए।
घटना के बाद पीड़िता ने शिकायत मीरगंज पुलिस से की. इसके बावजूद काेई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूर होकर महिला को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. केस दर्ज हाेने के बाद दाेनाें आराेपी फरार हाे गए हैं.
यह भी पढ़ें : बरेली में हिंदू युवक ने मुस्लिम बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण