ETV Bharat / state

बरेली: कंटीले तारों में फंसकर आवारा पशुओं की हो रही मौत, कई घायल - बरेली

यूपी के बरेली जिले में कंटीले तारों में फंस कर कई जानवरों की मौत हो चुकी है. दरअसल, गांव वालों ने फसल की सुरक्षा के लिए खेतों में कंटीले तार लगा रखे हैं, जिसकी वजह से जानवर घायल हो जाते हैं.

मामले की जानकारी देते समाजसेवी.
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 12:30 AM IST

बरेली: मीरगंज क्षेत्र के खादर इलाके के खेतों में पशुओं से फसल को बचाने के लिए ग्रामीणों ने खेतों में कंटीले तार लगा रखे हैं. आए दिन इन तारों में फंस कर आवारा पशु घायल हो रहे हैं, इनमें से कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है. गांव के ही एक व्यक्ति के पशु की चार दिन पहले कंटीले तारों में फंस कर मौत हो गई थी.

मामले की जानकारी देते समाजसेवी.

पशुओं के लिए खतरनाक साबित हो रहे कंटीले तार
मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर के जंगल के पास खेतों में लगे कंटीले तारों से फंस कर कई पशु घायल हो गए हैं. रविवार की सुबह जब गांव वाले जंगल की ओर गए तो देखा कि कई आवारा पशु गंभीर हालत में पड़े हैं. गांव वालों ने इसकी सूचना समाजसेवी राजीव गंगवार को दी.

ये भी पढ़ें: बरेली: पुलिस के खौफ से बुर्का पहनकर एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा युवक

सूचना पर पहुंचे राजीव गंगवार ने कई बार पशु चिकित्सा अधिकारी केके पाठक और फार्मासिस्ट प्यारे लाल को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा. इससे परेशान होकर राजीव गंगवार ने अपने पैसों से पशुओं का इलाज कराया.

गांव में ही पशुओं का इलाज चल रहा है. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. रामदास कश्यप और हीरालाल, पाली, सुभाष सहित तमाम लोगों के जानवर तारों में फंस कर घायल हो गए हैं.

बरेली: मीरगंज क्षेत्र के खादर इलाके के खेतों में पशुओं से फसल को बचाने के लिए ग्रामीणों ने खेतों में कंटीले तार लगा रखे हैं. आए दिन इन तारों में फंस कर आवारा पशु घायल हो रहे हैं, इनमें से कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है. गांव के ही एक व्यक्ति के पशु की चार दिन पहले कंटीले तारों में फंस कर मौत हो गई थी.

मामले की जानकारी देते समाजसेवी.

पशुओं के लिए खतरनाक साबित हो रहे कंटीले तार
मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर के जंगल के पास खेतों में लगे कंटीले तारों से फंस कर कई पशु घायल हो गए हैं. रविवार की सुबह जब गांव वाले जंगल की ओर गए तो देखा कि कई आवारा पशु गंभीर हालत में पड़े हैं. गांव वालों ने इसकी सूचना समाजसेवी राजीव गंगवार को दी.

ये भी पढ़ें: बरेली: पुलिस के खौफ से बुर्का पहनकर एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा युवक

सूचना पर पहुंचे राजीव गंगवार ने कई बार पशु चिकित्सा अधिकारी केके पाठक और फार्मासिस्ट प्यारे लाल को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा. इससे परेशान होकर राजीव गंगवार ने अपने पैसों से पशुओं का इलाज कराया.

गांव में ही पशुओं का इलाज चल रहा है. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. रामदास कश्यप और हीरालाल, पाली, सुभाष सहित तमाम लोगों के जानवर तारों में फंस कर घायल हो गए हैं.

Intro:बरेली-: मीरगंज क्षेत्र के खादर इलाके के खेतो में पशुओं से फसल बचाने के लिए गाँव वालों ने खेतों कटीले तार लगा रखें है ।और आए दिन कटीले तारों में फस कर पशु घायल हो रहे।जबकि के कई पशुओं की मौत हो चुकी है। गाँव के वावू खान की एक गाय की चार दिन पहले तारों में फस कर मौत हो गई ।
मीरगंज तहसील क्षेत्र के गाँव गोरा लोकनाथपुर के जंगल में सत्यनारायण ने खेतों में लगे कंटीले तारों से फंस कर दर्जनों पशु घायल हो गए है।रविवार की सुबह जब गाँव वाले जंगल की ओर गए तो देखा कि आवारा पशु कई गंभीर हालत में पडें है।जब गाँव वालों ने इसकी सूचना समाजसेवी राजीव गंगवार को दी ।सूचना पर पहुंचे राजीव गंगवार ने कई बार पशु चिकित्सा अधिकारी के के पाठक,और फार्मासिस्ट प्यारे लाल को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नही समझा।फिर परेशान होकर राजीव गंगवार ने अपने पैसे से इलाज कराया और गाँव में ही पशुओं का इलाज चल रहा है। उधर पशुओं की हालत गंभीर बनी हुई है।रामदास कश्यप, हीरालाल पाली सुभाष ऐसे तमाम लोगों के जानवर तारों में फस कर घायल हो गए हैं ।
सत्यनारायण, घनश्याम पाली ऐसे तमाम लोग हैं जिनके खेतों में प्रतिबंधित कटीले तार लगे है।आए दिन आवारा पशु फस कर घायल हो रहे ।और मौतें हो रही है ।लेकिन तहसील प्रशासन कटीले तार लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही नही कर रहे है।जबकि यह खेतों में तार लगाना कानूनी अपराध है।Body:वाइट - राजीव गंगवार समाजसेवी बहरौली Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.