ETV Bharat / state

मास्क न पहनने पर बैंक के गार्ड ने ग्राहक को मार दी गोली

बरेली में पैसे निकालने बैंक पहुंचे एक ग्राहक को बैंक के गार्ड ने गोली मार दी. ग्राहक ने मॉस्क नहीं लगा रखा था, जिसके कारण विवाद हो गया और गार्ड ने गोली मार दी. पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है.

मास्क न लगाने पर मारी गोली
मास्क न लगाने पर मारी गोली
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 6:32 PM IST

बरेली: जिले में मास्क न लगाने को लेकर हुई कहासुनी में बैंक के गार्ड केशव ने ग्राहक राजेश कुमार को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल ग्राहक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली मारने वाले सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह पूरी घटना बरेली के कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड के बैंक ऑफ बड़ौदा की है. जहां गार्ड ने बैंक में आए ग्राहक को मामूली विवाद में गोली मार दी.

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या कहा भतीजी ने कि चाचा ने कर दी हत्या



मास्क न लगाने पर हुआ विवाद

नॉर्दन रेलवे बरेली जंक्शन पर तैनात राजेश कुमार अपने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए स्टेशन रोड की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शुक्रवार को गए थे. बैंक में राजेश ने मास्क नहीं लगा रखा था. बिना मास्क के बैंक के अंदर जाने पर रहे राजेश कुमार को बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने रोक दिया. मास्क लगाने को लेकर गार्ड और बैंक के ग्राहक राजेश के बीच काफी बहस भी हुई. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद राजेश मास्क लगाकर दोबारा से बैंक के अंदर जाने लगा, तो वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड केशव से उसकी फिर से कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने के बाद सिक्योरिटी गार्ड केशव ने बैंक ग्राहक राजेश को गोली मार दी. पैर में गोली लगने के बाद घायल राजेश मौके पर ही गिर गया.

गार्ड ने मारी ग्राहक को गोली



पत्नी को दिखाने के लिए निकाल रहे थे पैसे

बैंक के अंदर गार्ड के द्वारा ग्राहक को गोली मारने की सूचना मिलते ही बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार, एसएसपी रोहित सिंह साजवान और आईजी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बैंक कर्मचारियों से बात कर घटना स्थल का जायजा लिया. घायल राजेश की पत्नी प्रियंका ने बताया कि उसकी तबीयत खराब चल रही थी. उसे दिखाने के लिए डॉक्टर के पास जाना था, जिसके लिए उसके पति राजेश बैंक से पैसे निकालने गए थे.


पुलिस कर रही है जांच

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि मॉस्क की बात को लेकर हुई कहासुनी में गार्ड ने बैंक में आए ग्राहक राजेश के पैर में गोली मार दी. फिलहाल गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

बरेली: जिले में मास्क न लगाने को लेकर हुई कहासुनी में बैंक के गार्ड केशव ने ग्राहक राजेश कुमार को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल ग्राहक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली मारने वाले सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह पूरी घटना बरेली के कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड के बैंक ऑफ बड़ौदा की है. जहां गार्ड ने बैंक में आए ग्राहक को मामूली विवाद में गोली मार दी.

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या कहा भतीजी ने कि चाचा ने कर दी हत्या



मास्क न लगाने पर हुआ विवाद

नॉर्दन रेलवे बरेली जंक्शन पर तैनात राजेश कुमार अपने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए स्टेशन रोड की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शुक्रवार को गए थे. बैंक में राजेश ने मास्क नहीं लगा रखा था. बिना मास्क के बैंक के अंदर जाने पर रहे राजेश कुमार को बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने रोक दिया. मास्क लगाने को लेकर गार्ड और बैंक के ग्राहक राजेश के बीच काफी बहस भी हुई. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद राजेश मास्क लगाकर दोबारा से बैंक के अंदर जाने लगा, तो वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड केशव से उसकी फिर से कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने के बाद सिक्योरिटी गार्ड केशव ने बैंक ग्राहक राजेश को गोली मार दी. पैर में गोली लगने के बाद घायल राजेश मौके पर ही गिर गया.

गार्ड ने मारी ग्राहक को गोली



पत्नी को दिखाने के लिए निकाल रहे थे पैसे

बैंक के अंदर गार्ड के द्वारा ग्राहक को गोली मारने की सूचना मिलते ही बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार, एसएसपी रोहित सिंह साजवान और आईजी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बैंक कर्मचारियों से बात कर घटना स्थल का जायजा लिया. घायल राजेश की पत्नी प्रियंका ने बताया कि उसकी तबीयत खराब चल रही थी. उसे दिखाने के लिए डॉक्टर के पास जाना था, जिसके लिए उसके पति राजेश बैंक से पैसे निकालने गए थे.


पुलिस कर रही है जांच

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि मॉस्क की बात को लेकर हुई कहासुनी में गार्ड ने बैंक में आए ग्राहक राजेश के पैर में गोली मार दी. फिलहाल गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.