बरेली : सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑडियो सामने आया है जिसमें एक सिपाही एक अपराधी को बचाने के लिए धन की मांग कर रहा है. एसएसपी ने आरोपी सिपाही अमरदीप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑडियो सामने आया है जिसमें कि दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे हैं. ऑडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से पैसों की मांग कर रहा है. बदले में उसको मुकदमें में बचाने की बात कर रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह ऑडियो एक सिपाही अमरदीप व अभियुक्त सोनू कालिया के बीच में हुई बताचीत का है.
पढ़ेंः शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया महिला साथी से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
अभियुक्त सोनू कालिया थाना मीरगंज से पूर्व से वांछित चल रहा है. अभियुक्त के ऊपर थाना मीरगंज से NBW वारंट जारी है. दिनांक 08.04.2022 को थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली में कल्लू और सोनू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसमें सोनू कालिया थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली से भी वांछित चल रहा है. मामले की जांच से ज्ञात हुआ है कि सिपाही अमरदीप के द्वारा सोनू कालिया जो कि पूर्व से ही मादक पदार्थों के अभियोगों में वांछित चल रहा है, को बचाने के लिए धन की मांग की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप