बरेली : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय 46वीं एथलेटिक मीट का आयोजन किया जा जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अब तक 96 टीमों की इंट्री हो चुकी है. जिसमें 54 पुरुष और 42 महिला वर्ग की टीमें भाग ले रहीं हैं. 46वीं एथलीट प्रतियोगिता 13 दिसंबर से शुरू होगी और तीन दिन तक चलेगी.
विश्वविद्यालय में होने वाली तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में पहली बार सिंथेटिक ट्रैक पर एथलीटों को दौड़ने का मौका मिलेगा. एथलेटिक प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी सरकार के राज्य मंत्री छात्रपाल गंगवार शामिल होंगे.
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के क्रीडा परिषद के सचिव डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखा गया है. 46वी अंतर महाविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, उनके लिए कोविड-19 की वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र या कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.
इस प्रक्रिया के बाद ही खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को मिलेगा. 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह करेंगे. डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक 96 टीमों की इंट्री हो चुकी है और भी टीमें आने की उम्मींद है.
इसे पढ़ें- किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- कैराना में सरकारी 'प्लान' के तहत हो रहा 'पलायन'