बरेली: बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना मंगलवार को पूरी हो गयी. इसमें अरविंद कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष और बीपी ध्यानी सचिव चुना गया. चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों का साथी अधिवक्ताओं ने फूल मालाएं पहनायीं. उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. विजेता प्रत्याशियों ने सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया.
चुनाव शांति पूर्वक सम्पन कराने के लिये पुलिस के साथ पीएसी की कई कंपनियों को लगाया गया था. सुबह से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल पर डटे दिखे. चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंदी अनिल कुमार द्विवेदी को 148 मतों से हरा दिया. अरविंद कुमार श्रीवास्तव को 752 वोट मिले थे. वहीं अनिल द्विवेदी को 604 वोट मिले थे.
संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए ओम जय मृत्युंजय मिश्रा ने निशा को 139 वोट से हरा दिया. कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए ललित कुमार सिंह ने अनुज कुमार गंगवार को 217 वोट से हराया. उपाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार सिंह ने विजयपाल को 100 वोट से हरा दिया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए उदय वीर सिंह ने 358 वोट से विजय कुमार शर्मा को हराया.
ये भी पढ़ें- वरुण गांधी का DM को पत्र, कहाः व्यापारियों पर दबाव डालकर आयोजन के लिए चंदा लेना प्रायोजित भ्रष्टाचार
बरेली बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने पहले भी अधिवक्ताओं के हित में काम किया है. मैं अधिवक्ता साथियों के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर, उनके हित में काम करूंगा. वहीं सचिव वीपी ध्यानी ने कहा कि मैंने अधिवक्ताओं के हितों में हमेशा काम किया है और आगे भी करता रहूंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप