बरेली: सोमवार को सबसे सुरक्षित माने जाने वाले आर्मी के यू वी एरिया के सरकारी क्वार्टर में हवलदार की पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. आसपास रहने वाले किसी शख्स को वारदात की भनक तक नहीं लगी. हत्या (Army Hawaldar wife murder in Barielly) की सूचना मिलने पर कैंट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची. हवलदार की पत्नी की लाश को पोस्टमार्टम को भेजा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कैंट थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा.
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के आर्मी के यू वी एरिया सिग्नल रेजीमेंट में तैनात हवलदार मनोज सेनापति, अपनी पत्नी 27 वर्षीय सुदेशना सेनापति और 7 साल की बेटी अनीजा के साथ सरकारी आवास में रहता है. बताया जा रहा है कि सोमवार को हवलदार मनोज सेनापति ऑफिस गया था और उसकी बेटी पढ़ाई करने गई थी. घर पर 27 वर्षीय सुदेशना प्रजापति अकेली थी.
दिनदहाड़े किसी अज्ञात शख्स ने सुदेशना की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. वारदात की जानकारी तब हुई, जब सुदेशना की 7 वर्षीय बेटी पढ़ाई करने के बाद घर लौट कर आई. वहां उसने मां को खून से लथपथ बेड पर पड़ा देखा. इसके बाद वारदात की जानकारी आर्मी के अधिकारियों और कैंट थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
आज (मंगलवार) को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बरेली की कैंट थाना क्षेत्र में आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हवलदार की पत्नी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. जिस जगह हवलदार अपने परिवार के साथ सरकारी आवास में रहता है, वहां पर आम लोगों का आना जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. कोई बाहरी व्यक्ति वहां बिना अनुमति के आ नहीं सकता. इसके बावजूद दिनदहाड़े अज्ञात व्यक्ति का हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या करना और फरार हो जाना, किसी के गले नहीं उतर रहा. आसपास के सरकारी क्वार्टर में रहने वाले किसी भी परिवार के सदस्य को वारदात के भक्त भनक तक नहीं लगी.
बरेली में आर्मी हवलदार की पत्नी की हत्या के मामले में कैंट थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हवलदार की पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जिस सरकारी क्वार्टर में महिला की हत्या हुई है, वहां बाहरी व्यक्ति नहीं पहुंच सकता है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि किसी करीबी ने ही वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.