ETV Bharat / state

हरदोई: संडीला और गोपामऊ को किया गया सील, 15000 घरों में की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग - up lockdown

हरदोई के संडीला और गोपामऊ कस्बे को सील किया गया है. इन दोनों कस्बों के 15 हजार घरों में थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही सैनिटाइजेशन का काम भी जारी है. इस अभियान के माध्यम से संदिग्धों को चिंहित किया जा सकेगा.

hardoi
हरदोई
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 1:00 PM IST

हरदोई: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. हरदोई जिले में तीसरे चरण में पुलिस और प्रशासन ने दो कस्बों को सील कर दिया है. इन कस्बों के 15 हजार घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं. इसके साथ ही कस्बों के सभी घरों को सैनिटाइज कराया जाएगा.

दरअसल, जिला प्रशासन ने सघन आबादी वाले इलाकों को चिन्हित किया है. जिला प्रशासन और पुलिस ने जिले के कस्बा संडीला और गोपामऊ कस्बे को पूर्णतया सील कर दिया है. आगामी 3 दिनों तक यह दोनों कस्बे पूरी तरह से सील रहेंगे और कस्बों की सारी दुकानें बंद रहेंगी. पुलिस ने कस्बों में बैरिकेडिंग कर दी है और स्वास्थ्य विभाग की 52 टीम 15000 घरों में लगातार थर्मल स्क्रीनिंग करने में जुटी हैं. साथ ही दोनों कस्बों के सभी घरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. ऐसा कर सक्रमितों की खोज की जा रही है.

raw thumbnail
raw thumbnail

पहले भी चार कस्बों को किया गया था सील
इस कार्रवाई के तहत पहले चरण में कस्बा पिहानी और बिलग्राम को सील किया गया था. इसके बाद दूसरे चरण में कस्बा मल्लावां सांडी और पाली को सील कर जांच की जा चुकी है. तीसरे चरण में संडीला और गोपामऊ कस्बे को सील किया गया है.

एसपी ने दी जानकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि जनपद में कस्बा संडीला और गोपामऊ को सील किया गया है. हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. आने वाले दिनों में और भी कस्बे सील किए जाएंगे. कोरोना से बचने और इस अभियान के माध्यम से संदिग्धों को चिंहित किया जा सकेगा.

हरदोई: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. हरदोई जिले में तीसरे चरण में पुलिस और प्रशासन ने दो कस्बों को सील कर दिया है. इन कस्बों के 15 हजार घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं. इसके साथ ही कस्बों के सभी घरों को सैनिटाइज कराया जाएगा.

दरअसल, जिला प्रशासन ने सघन आबादी वाले इलाकों को चिन्हित किया है. जिला प्रशासन और पुलिस ने जिले के कस्बा संडीला और गोपामऊ कस्बे को पूर्णतया सील कर दिया है. आगामी 3 दिनों तक यह दोनों कस्बे पूरी तरह से सील रहेंगे और कस्बों की सारी दुकानें बंद रहेंगी. पुलिस ने कस्बों में बैरिकेडिंग कर दी है और स्वास्थ्य विभाग की 52 टीम 15000 घरों में लगातार थर्मल स्क्रीनिंग करने में जुटी हैं. साथ ही दोनों कस्बों के सभी घरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. ऐसा कर सक्रमितों की खोज की जा रही है.

raw thumbnail
raw thumbnail

पहले भी चार कस्बों को किया गया था सील
इस कार्रवाई के तहत पहले चरण में कस्बा पिहानी और बिलग्राम को सील किया गया था. इसके बाद दूसरे चरण में कस्बा मल्लावां सांडी और पाली को सील कर जांच की जा चुकी है. तीसरे चरण में संडीला और गोपामऊ कस्बे को सील किया गया है.

एसपी ने दी जानकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि जनपद में कस्बा संडीला और गोपामऊ को सील किया गया है. हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. आने वाले दिनों में और भी कस्बे सील किए जाएंगे. कोरोना से बचने और इस अभियान के माध्यम से संदिग्धों को चिंहित किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.