बरेली. पुलिस ने उद्योगपति संजीव गर्ग से फिरौती लेने के बावजूद उनकी हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. करोड़ों नकद और 20 सोने की ईंट फिरौती के रूप में लेने के बावजूद उद्योगपति की हत्या की गयी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से सोने की एक ईंट और 78 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस इससे पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में 21 जनवरी को उद्योगपति प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक संजीव गर्ग की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो हत्या के पीछे उनके सगे साढ़ू के दो बेटों द्वारा सुपारी किलर को सुपारी देकर हत्या कराने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. दो और आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
गौरतलब है कि उद्योगपति संजीव गर्ग 21 जनवरी को जब अपनी फैक्ट्री से निकल रहे थे तभी हत्यारों ने उन्हें किडनैप कर लिया. संजीव गर्ग खुद को बचाने के बदले लगभग 2 करोड़ नकद और 20 किलो की 20 सोने की ईंटें हत्यारों को दी. उसके बावजूद आरोपियों ने उद्योगपति संजीव गर्ग की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
पढ़ेंः तमकुहीराज क्षेत्र में एक के बाद एक हुईं तीन सड़क दुर्घटनाएं, एक की मौत 11 घायल
उद्योगपति संजीव गर्ग की हत्या के मामले में उनके सगे साढू के दो बेटों सहित 6 आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उनके पास से लाखों नकद और सोने की ईंटें बरामद की जा चुकीं हैं.
वहीं, फरार चल रहे एक और आरोपी दयाराम को फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से एक किलो की एक सोने की ईंट, 136 ग्राम सोने के जेवर और 78 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि 21 जनवरी को सुबह उद्योगपति संजीव गर्ग की डेड बॉडी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ.
पुलिस अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि एक आरोपी दयाराम को पुलिस ने और गिरफ्तार किया है. उसे जेल भेज दिया गया है. बाकी फरार चल आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप