बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने हज यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए 1 सप्ताह तारीख बढ़ाने का ऐलान किया है. साथ ही अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सपा, बीएसपी और कांग्रेस तीनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. उनके हाथ से मुस्लिम बोर्ड खिसकता जा रहा है. इसलिए यह परेशान हो रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान में बुलडोजर चलने के सवाल पर कहा कि जहां कानून का सम्मान होता है. वहां बुलडोजर का स्थान होता है.
उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को बरेली के सर्किट हाउस में हज यात्रा को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु के साथ बैठक की. इस दौरान हाय धर्मगुरुओं से बातचीत करने के बाद हज को लेकर होने वाली समस्याओं को जानने के बाद कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने हज यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए 1 सप्ताह तारीख बढ़ाने का ऐलान किया है. कहा कि कैंप लगाकर हज यात्रियों को सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा. इतना ही नहीं हज यात्रा पर जाने वालों को कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मदरसा शिक्षा को बेहतर करने के लिए एनसीईआरटी का कोर्स लागू किया जाएगा. किताबें सरकार की तरफ से दी जाएंगी. दीनी तालीम में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी. हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान समाजिक विषय यह पढ़ा कर गरीब मुस्लिम छात्रों को बच्चों को मुख्यधारा में जोड़कर आईएएस आईपीएस बनाया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के कोलकाता में मीटिंग को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी के हाथ से मुस्लिम वोटर के खिसकता नजर आ रहा है. अभी तक समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस ने मुसलमानों को अपना वोट माना और अपनी वोट की हैसियत से देखते रहे हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों को अपना वोट नहीं मानती बल्कि देश का नागरिक मानकर नागरिक सुविधाएं देने का काम कर रही है. इसलिए मुस्लिम समाज भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Court News : मानहानि मामले में अजय कुमार लल्लू दोषी करार, एक साल की सजा