ETV Bharat / state

प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष ने पति के चचेरे भाई को मारी गोली - बरेली की न्यूज़

बरेली में प्रेम विवाह से नाराज लड़की वालों ने लड़के के भाई को गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल भाई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

लड़की पक्ष ने पति के चचेरे भाई को मारी गोली
लड़की पक्ष ने पति के चचेरे भाई को मारी गोली
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:45 AM IST

बरेलीः प्रेम विवाह से नाराज लड़की वालों ने लड़के के भाई को गोली मार दी. लड़की के परिजन उसे जबरन अपने साथ ले जा रहे थे. जिसका लड़के के भाई ने विरोध किया. जिससे गुस्साए लड़की के परिजनों ने उसे गोली मार दी. अब जख्मी हालात में लड़के का भाई निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

ये है पूरा मामला

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के गोसाई गोटिया में रहने वाले चंद्रकेश निजी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करते हैं. चंद्रकेश का अपने ही मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली पिंकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने 2 दिन पहले बनखंडी नाथ मंदिर में प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह करने के बाद प्रेमी जोड़ा किराए का कमरा लेकर अलग रहने लगा. इस प्रेम विवाह से प्रेमिका पिंकी के घर वाले खुश नहीं थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार को पिंकी के मायके वाले चंद्रकेश के घर पहुंच गए. उन्होंने दोनों की रीति रिवाज से शादी करने की बात कहते हुए प्रेमी जोड़े को सामने बुलाने को कहा. जिसके बाद चंद्रकेश के घरवालों ने चंद्रकेश और उसकी नई नवेली दुल्हन को बाहर बुलाया. पिंकी को उसके परिजन जबरन अपने साथ ले जाने लगे.

लड़की पक्ष ने पति के चचेरे भाई को मारी गोली

भाई ने किया विरोध तो मारी गोली

चंद्रकेश के चचेरे भाई संतोष ने पिंकी को ले जाने का विरोध किया. जिसके बाद पिंकी के भाई ने संतोष को गोली मार दी. गोली लगते ही संतोष मौके पर गिर पड़े. जिसके बाद घायल संतोष को इलाज के लिए बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. संतोष के सीने में गोली लगी है. फिलहाल डॉक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं.

प्रेम विवाह
प्रेम विवाह

पति चंद्रकेश को सता रही पिंकी की चिंता

संतोष को गोली लगने के बाद पिंकी को उसके मायके वाले जबरन साथ ले गए. अब पिंकी के पति चंद्रकेश को पिंकी की चिंता सता रही है. उसे डर है कि उसके साथ भी कोई अनहोनी न कर दें. घटना की जानकारी लगते ही बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गए. इसके साथ ही बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल संतोष का हाल-चाल जाना. घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर रवाना कर दी गई हैं. इसके साथ पिंकी को भी मुक्त करा लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- हंदवाड़ा में एनकाउंटर, हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई ढेर

पुलिस अधीक्षक सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष के लोग जबरन लड़की को साथ ले जाने लगे. इसी बीच उनका पीछा कर रहे संतोष को लड़की पक्ष के किसी युवक ने गोली मार दी. पुलिस इस मामले में मुकदमा दायर कर वैधानिक कार्रवाई करेगी और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

बरेलीः प्रेम विवाह से नाराज लड़की वालों ने लड़के के भाई को गोली मार दी. लड़की के परिजन उसे जबरन अपने साथ ले जा रहे थे. जिसका लड़के के भाई ने विरोध किया. जिससे गुस्साए लड़की के परिजनों ने उसे गोली मार दी. अब जख्मी हालात में लड़के का भाई निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

ये है पूरा मामला

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के गोसाई गोटिया में रहने वाले चंद्रकेश निजी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करते हैं. चंद्रकेश का अपने ही मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली पिंकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने 2 दिन पहले बनखंडी नाथ मंदिर में प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह करने के बाद प्रेमी जोड़ा किराए का कमरा लेकर अलग रहने लगा. इस प्रेम विवाह से प्रेमिका पिंकी के घर वाले खुश नहीं थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार को पिंकी के मायके वाले चंद्रकेश के घर पहुंच गए. उन्होंने दोनों की रीति रिवाज से शादी करने की बात कहते हुए प्रेमी जोड़े को सामने बुलाने को कहा. जिसके बाद चंद्रकेश के घरवालों ने चंद्रकेश और उसकी नई नवेली दुल्हन को बाहर बुलाया. पिंकी को उसके परिजन जबरन अपने साथ ले जाने लगे.

लड़की पक्ष ने पति के चचेरे भाई को मारी गोली

भाई ने किया विरोध तो मारी गोली

चंद्रकेश के चचेरे भाई संतोष ने पिंकी को ले जाने का विरोध किया. जिसके बाद पिंकी के भाई ने संतोष को गोली मार दी. गोली लगते ही संतोष मौके पर गिर पड़े. जिसके बाद घायल संतोष को इलाज के लिए बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. संतोष के सीने में गोली लगी है. फिलहाल डॉक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं.

प्रेम विवाह
प्रेम विवाह

पति चंद्रकेश को सता रही पिंकी की चिंता

संतोष को गोली लगने के बाद पिंकी को उसके मायके वाले जबरन साथ ले गए. अब पिंकी के पति चंद्रकेश को पिंकी की चिंता सता रही है. उसे डर है कि उसके साथ भी कोई अनहोनी न कर दें. घटना की जानकारी लगते ही बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गए. इसके साथ ही बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल संतोष का हाल-चाल जाना. घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर रवाना कर दी गई हैं. इसके साथ पिंकी को भी मुक्त करा लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- हंदवाड़ा में एनकाउंटर, हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई ढेर

पुलिस अधीक्षक सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष के लोग जबरन लड़की को साथ ले जाने लगे. इसी बीच उनका पीछा कर रहे संतोष को लड़की पक्ष के किसी युवक ने गोली मार दी. पुलिस इस मामले में मुकदमा दायर कर वैधानिक कार्रवाई करेगी और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.