बरेली: एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के पास प्रकाश मार्केट मे एम्बुलेंस में एलपीजी गैस की रिफिलिंग करते समय आग लग गई. आग लगने बाजार मे भगदड़ मच गई. किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
भोजीपुरा के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी धर्मवीर मेडिकल कॉलेज के पास प्रकाश मार्केट में एम्बुलेंस में एलपीजी गैस की रिफिलिंग का काम करता है. मंगलवार की रात 11 बजे धर्मवीर एक एम्बुलेंस में गैस की रिफिलिंग कर रहा था तभी अचानक गैस लीक होने की वजह से आग लग गई.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bareilly-01-gaisdhamaka-upc10062_26102022184207_2610f_1666789927_102.jpg)
एम्बुलेंस में ऊंची लपटों को उठता देखकर मार्केट में भीड़ में भगदड़ मच गई. लोग दहशत की वजह से प्रकाश मार्केट से दूर भागने लगे. सूचना पर डायल 112, अग्निशमन व भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के सहयोग से स्थनीय लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया. लेकिन, तबतक एम्बुलेंस जलकर खाक हो गई.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bareilly-01-gaisdhamaka-upc10062_26102022184207_2610f_1666789927_421.jpg)
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है अगर आग पर काबू न पाया गया होता तो दुकान में रखे बाकी सिंलेडरों में आग लग सकती थी और बड़ा हादासा हो सकता था. एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी. इस मामले मे प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा आरके सिंह ने बताया कि गैस रिफिलिंग के करते समय एम्बुलेंस में आग लगने की घटना में कानूनी तौर पर पुलिस के हस्तक्षेप नहीं है. इसकी जिम्मेदारी सप्लाई विभाग और फायर ब्रिगेड की है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में कांप्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका