बरेली: बहेड़ी के रामलीला मोहल्ले में बीती रात एक सर्राफा कारोबारी की कुछ अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक सर्राफा कारोबारी के भाई ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक भाजपा के कार्यकर्त्ता व सराफा कारोबारी विनय महाजन (45) की बहेड़ी में नैनीताल रोड सर्राफा की दुकान है. बताया जा रहा है कि विनय महाजन अविवाहित थे और वो अपने घर अकेले ही रहते थे. जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य पड़ोस में ही रहते थे. घटना के समय वो घर में अकेले थे. घटना वाले दिन वो रात करीब 11 बजे अपने घर पहुंचे थे.
इसी बीच करीब रात करीब 12 बजे विनय के छोटे भाई ने दरवाजा खुलने की आहट सुनी. जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उनका भाई विनय मृत अवस्था में पड़ा है. इसके साथ ही देखा कि घर में मौजूद सामान भी बिखरा पड़ा है. इस दौरान परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. हालांकि पुलिस का मानना है कि विनय का हत्यारा कोई करीबी हो सकता है. बताया गया कि हत्या के बाद बदमाश करीब 5 लाख नगद और 15 लाख के जेवर लूट कर ले गए.
यह भी पढ़ें- उन्नाव में हुए दलित युवती की हत्या मामले में कोर्ट पहुंचे परिजन, जज ने याचिका की खारिज
मामले में एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि बहेड़ी थाने में एक व्यक्ति की तरफ से तहरीर दी गई है. उसके अविवाहित भाई घर में मृत पाए गए हैं. घर में लूटपाट के बाद हत्या की बात सामने आई है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की गई है, जिसमें एक परचित का नाम निकल कर आ रहा है. पुलिस की तरफ से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जल्द ही कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप