बरेली: यूपी में योगी सरकार दोबारा बनने की सबसे बड़ी उपलब्धि बढ़िया कानून व्यवस्था रही थी. यही वजह है कि इस बार भी सीएम योगी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही करना चाहते हैं. इसकी वजह से अफसरों को सख्त निर्देश हैं कि व्यवस्था मजबूत रहे. यही कारण है कि पुलिस के बड़े-बड़े अफसर सड़कों पर निकलकर लोगों में ये विश्वास पैदा कर रहे हैं कि यूपी पुलिस आपके साथ है. इसी क्रम में बरेली के बहेड़ी में आज एडीजी राजकुमार ने जनता से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर फौरन निस्तारण भी किया. एक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने पर एडीजी ने पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई.
यूपी की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के इरादे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के मुखिया डीजीपी मुकुल गोयल को हटा दिया. यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर आये दिन विपक्ष भाजपा को घेरने की कोशिश करता रहा है. मुख्यमंत्री के कड़े तेवर देख पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इसलिए अधिकारी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये थाने में जनता से संवाद कर रहे हैं.
बरेली पहुंचे एडीजी राजकुमार ने यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित बहेड़ी थाने का निरीक्षण किया. इसके बाद वहां पर व्यापारियों और समाजसेवियों से संवाद किया. इस दौरान थाने में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों से भी मिले और कई मामलों में फौरन एक्शन भी लिया. एक मामले में लूट का मुकदमा स्थानीय पुलिस ने दर्ज नहीं किया था तो एडीजी ने पुलिसकर्मियों की फटकार लगाई और फौरन लूट का मुकदमा दर्ज करवाया. एडीजी ने हिदायत दी कि लापरवाही नहीं करें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप