बरेलीः जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में टैक्सी ड्राइवर की हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या का आरोप उसकी पत्नी और उसके साथी पर लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके एक साथी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, सुभाषनगर थाना क्षेत्र की वैष्णोधाम कॉलोनी के रहने वाले संजय गुप्ता टैक्सी ड्राइवर थे और वे किराए के मकान में अपनी पत्नी ज्योति और तीन बच्चों के साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को उसका शव घर के अंदर तख्त पर पड़ा मिला. मृतक संजय गुप्ता के बहनोई ने बताया कि मृतक की पत्नी के एक युवक से अवैध संबंध हैं, जिसके साथ वह कुछ समय पहले फरार भी हो चुकी थी. बहनोई दिनेश गुप्ता का आरोप है कि मृतक की पत्नी के अवैध संबंधों का संजय गुप्ता विरोध करता था. इसीलिए उसकी पत्नी ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी.
पढ़ेंः युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने दारोगा पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
पुलिस अधीक्षक नगर रविन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में हत्या की तहरीर मिली है, जिसमें मृतक की पत्नी और उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप