बरेली : जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के धंधे के ऊपर कड़ी नजर रख रही है. एसपी देहात राजकुमार ने बताया कि इस मामले में काफी गंभीरता बरती जा रही है. शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसपी देहात के मुताबिक जिले में 108 मुकदमे अवैध रुप से शराब की भट्ठी चलाने वालों के खिलाफ दर्ज किये गये हैं और 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अवैध शराब की 13 भट्ठियां नष्ट
पुलिस ने दावा किया है कि अवैध शराब की 13 भट्ठियों को नष्ट किया गया है. करीब 1800 लीटर अवैध शराब की बरामदगी भी की गयी है. करीब 4 हजार लीटर लहन पुलिस ने नष्ट किया है.
अवैध शराब के खिलाफ साझा अभियान
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग का साझा अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान राजस्व विभाग की टीम भी शामिल रहती है. आबकारी इंस्पेक्टर अमित मिश्रा के मुताबिक जिले में करीब साढ़े पांच सौ लाइसेंसी दुकानें हैं, जिनका औचक निरीक्षण किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: शराब माफिया दिगंबर की संपत्ति पर चला बुलडोजर