ETV Bharat / state

बरेली: माता-पिता की मौत पर भी गुलाब को नहीं मिली थी पैरोल, परिजनों ने साझा किया दर्द - kamal khan

रामपुर में हुए सीआरपीएफ कैंप हमले के आरोपी गुलाब खान को कोर्ट ने बरी कर दिया है. गुलाब के घर आने के बाद उसके परिजनों ने अपना दर्द ईटीवी भारत से साझा किया.

गुलाब खान के परिजनों ने ईटीवी भारत से साझा किया दर्द.
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 12:51 PM IST

बरेली: 12 साल बाद आतंक का दाग धुलने पर सेंट्रल जेल से जब गुलाब खान लौटे, तो बहेड़ी में जश्न का माहौल बन गया. लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. 12 साल पहले गुलाब खान बरेली की बहेड़ी में लोहे की वेल्डिंग की वर्कशॉप चलाते थे.

गुलाब खान के परिजनों ने ईटीवी भारत से साझा किया दर्द.

गुलाब के भाई ने बताया कि 12 साल पहले सुबह के समय 10-12 लोग सिविल कपड़ों में घर आए और गुलाब को साथ ले गये. उसके बाद हम लोग बहेड़ी थाने पहुंचे, वहां पता चला कि एटीएस उनको रामपुर ले आई है. तीसरे दिन गुलाब को कोर्ट में पेश किया, तब पता चला कि रामपुर सीआरपीएफ हमले में उनको आरोपी बनाया गया है.

इंसाफ के लिए गुलाब की बिक चुकी है 5 बीघा जमीन
गुलाब खान के चाचा कमर ने बताया कि गुलाब के जेल जाने के बाद उनके माता-पिता की मौत हो गई. उसके चाचा की भी मौत हो गई. मगर गुलाब को उनका मुंह भी देखना नसीब नहीं हुआ. साथ ही इंसाफ के चक्कर में 5 बीघा जमीन बिक गई. आज 12 साल बाद जाकर इंसाफ मिला है.

बता दें यूपी के रामपुर में हुए सीआरपीएफ के कैंप पर हुए आतंकी हमले में 12 साल बाद गुलाब खान शनिवार को बरेली सेंट्रल जेल से रिहा होकर अपने घर बहेड़ी पहुंचे थे. घर पर गुलाब खान का फूलों से स्वागत किया गया. गुलाब को देखने के लिए पूरा मोहल्ला उसके घर आ गया.

मेरे 12 साल कोई वापस नहीं कर सकता: गुलाब
गुलाब जैसे ही घर पहुंचा था, उसके बीबी-बच्चे उससे लिपटकर रोने लगे थे. गुलाब ने जेल से छूटने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे 12 साल कोई वापस नहीं कर सकता, ये मेरे लिए नए जीवन जैसा है. उसने कहा कि जिसके ऊपर आतंकवाद का आरोप हो, उसे तो जेल में भी कड़ी सुरक्षा के बीच ही रखा जाता है.

बरेली: 12 साल बाद आतंक का दाग धुलने पर सेंट्रल जेल से जब गुलाब खान लौटे, तो बहेड़ी में जश्न का माहौल बन गया. लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. 12 साल पहले गुलाब खान बरेली की बहेड़ी में लोहे की वेल्डिंग की वर्कशॉप चलाते थे.

गुलाब खान के परिजनों ने ईटीवी भारत से साझा किया दर्द.

गुलाब के भाई ने बताया कि 12 साल पहले सुबह के समय 10-12 लोग सिविल कपड़ों में घर आए और गुलाब को साथ ले गये. उसके बाद हम लोग बहेड़ी थाने पहुंचे, वहां पता चला कि एटीएस उनको रामपुर ले आई है. तीसरे दिन गुलाब को कोर्ट में पेश किया, तब पता चला कि रामपुर सीआरपीएफ हमले में उनको आरोपी बनाया गया है.

इंसाफ के लिए गुलाब की बिक चुकी है 5 बीघा जमीन
गुलाब खान के चाचा कमर ने बताया कि गुलाब के जेल जाने के बाद उनके माता-पिता की मौत हो गई. उसके चाचा की भी मौत हो गई. मगर गुलाब को उनका मुंह भी देखना नसीब नहीं हुआ. साथ ही इंसाफ के चक्कर में 5 बीघा जमीन बिक गई. आज 12 साल बाद जाकर इंसाफ मिला है.

बता दें यूपी के रामपुर में हुए सीआरपीएफ के कैंप पर हुए आतंकी हमले में 12 साल बाद गुलाब खान शनिवार को बरेली सेंट्रल जेल से रिहा होकर अपने घर बहेड़ी पहुंचे थे. घर पर गुलाब खान का फूलों से स्वागत किया गया. गुलाब को देखने के लिए पूरा मोहल्ला उसके घर आ गया.

मेरे 12 साल कोई वापस नहीं कर सकता: गुलाब
गुलाब जैसे ही घर पहुंचा था, उसके बीबी-बच्चे उससे लिपटकर रोने लगे थे. गुलाब ने जेल से छूटने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे 12 साल कोई वापस नहीं कर सकता, ये मेरे लिए नए जीवन जैसा है. उसने कहा कि जिसके ऊपर आतंकवाद का आरोप हो, उसे तो जेल में भी कड़ी सुरक्षा के बीच ही रखा जाता है.

Intro:12 साल बाद आतंक का दाग घुलने पर सेंट्रल जेल से लौटे गुलाब खा तो बहेड़ी में जश्न का माहौल बन गया।लोगो ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।12 साल पहले गुलाब खा बरेली की बहेड़ी में लोहे की बैल्डिंग की वर्कशॉप चलाते थे।Body:गुलाब के भाई ने बताया कि 12 साल पहले सुबह के समय 10-12 लोग सिविल कपड़ो में घर आये और गुलाब को साथ ले गये।उसके बाद हम लोग बहेड़ी थाने पहुचे वहां पता चला कि एटीएस उनको रामपुर ले आयी है।और तीसरे दिन गुलाब को कोर्ट में पेश किया तब पता चला की उनके खिलाफ रामपुर सीआरपीएफ हमले के आरोप में केस बनाया है।गुलाब खा के चाचा कमर ने बताया कि गुलाब के जेल जाने के बाद घर मे उसके माता पिता की मौत हो गयी।उसके चाचा की भी मौत हो गयी।मगर उसको उनका मुँह भी देखना नसीब नही हुआ।केस कचहरी के चक्कर मे वर्कशॉप और 5 बीधा जमीन भी बिक गयी।आज 12 साल बाद इंसाफ मिला है।

बाइट..कमर खा चाचा
बाइट..कमल कहा भाई

सुनील सक्सेना
बरेली।
9412137562Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.