बरेली: सुरक्षा, संरक्षा और समय पालन का दावा करने वाली रेल की एक बार फिर पोल खुलती नजर आई. मामला यूपी के बरेली के श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन का है, जहां एसी कोच में सवार एक मनचले ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. महिला के शोर मचाने के बाद कोच में यात्रा कर रहे लोगों ने उसकी मदद की और मनचले की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद जीआरपी के हवाले कर दिया गया.
जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार राणा ने बताया कि सोमवार रात श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला से सहयात्री ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. आरोपी युवक गुरुग्राम के धार्मिक स्थल के सेवादार बताया जा रहा है, जो ट्रेन में निहालगढ़ स्टेशन से चला था. आरोपी युवक का नाम संजीव है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, अमेठी की रहने वाली महिला दिल्ली में एक बड़ी कंपनी में अफसर है. महिला ने घटना की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 182 पर करने की भी कोशिश की, लेकिन 182 हेल्पलाइन से महिला को कोई मदद नहीं मिली. घटना के बाद महिला सकते में है.