पांवटा साहिब: युवती से जबरन छेड़छाड़ करने वाले अपराधी को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पांवटा पुलिस टीम आरोपी संजय को तीन राज्यों में लगातार ढूंढ रही थी. आखिर में पुलिस ने अपराधी को यूपी के बरेली जिले से ढूंढ निकाला.
बता दें कि आरोपी ने एक युवती के घर में जबरन घुस छेड़छाड़ की और मौके से फरार हो गया. कोर्ट ने छेड़छाड़ के मामले में संजय को भगोड़ा घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी को तीन राज्यों में तलाश कर रही थी. पांवटा पुलिस ने संजय पुत्र रामरतन निवासी उत्तर प्रदेश को बरेली से गिरफ्तार किया.
वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी को झारखंड, उत्तर प्रदेश में भी तलाश किया था, लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं मिला. आखिर 9 महीने की लगातार कोशिश के बाद आरोपी को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.