बरेली: शहर के मीरगंज थाने के तहत एक गांव में विवाहिता के धर्म परिवर्तन और हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को एक विवाहिता का धर्म परिवर्तन के साथ हत्या का मामला सामने आया था. मृतक महिला का शव पंखे में लटका मिला था. वारदात में कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी, जो हत्या करने के बाद से ही फरार चल रहे थे. इन्ही में से एक आरोपी सैजना गांव के रहने वाले बुंदन के बेटे यासीन को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक घटना मीरगंज थाने के चुरई दलपतपुर के इस्लामनगर मजरे की है. बताया जा रहा है कि डॉ. इकबाल ने धोखे में रखकर एक हिंदू महिला से शादी की थी. शादी के बाद से ही वह महिला पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. उसकी बात न मानने पर आरोपी डॉ. इकबाल ने अपने कई साथियों के साथ गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. इसके बाद महिला के शव को पंखे में लटकाकर फरार हो गया.
यह है पूरा मामला-
बताया जा रहा है कि 26 अक्टूबर को चुरई दलपतपुर के इस्लाम नगर गौटिया में फंदे पर लटकी एक महिला का शव मिला था. रोड किनारे बनी कोठी में फंदे पर लटकी महिला डॉ. इकबाल की पत्नी थी. आरोप है कि महिला के पति डॉ. इकबाल समेत उसके कई साथियों ने पहले गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर इकबाल के साथी यासीन ने पुलिस को गुमराह करने के लिये शव को पंखे में लटका दिया.
वहीं आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था. हत्या करने के बाद से ही मृतका का पति और अन्य सभी आरोपी फरार हैं. पूछताछ में मृतका के बच्चों ने घटना की पूरी सच्चाई बताई. बच्चों ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त घर में कई लोग मौजूद थे. पिता ने दोनों बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया था. वहीं आसपास के लोगों ने भी वहां से कई लोगों को भागते देखा था.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए परिवार से मिला 5 साल का मासूम
मामले को लेकर गुरुवार को मृतका के परिजन मीरगंज थाने पहुंचे थे. मृतका की मां ने दामाद पर जबरन धर्म परिवर्तन के बाद हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि डॉ. इकबाल ने हिन्दू बनकर उनकी बेटी से शादी की थी. मृतका की मां का कहना है कि वो जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाह रहा था. लगातार बेटी फोन पर इस बात की शिकायतें कर रही थी. इसी को लेकर डॉ. इकबाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया.
वहीं एसओ दयाशंकर ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी. हत्यारों ने हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया था. उसी मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी इकबाल समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप