बरेलीः जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में करेंट लगने से 2 मजदूर किशोरों की मौत हो गई. दोनों किशोर बैंड-बाजे की लाइट वाले गमला उठाने का काम करते थे. गुरुवार को ये क्षेत्र के धनीपुर गांव में बैंड बाजे के साथ गए थे. बैंड-बाजे की गाड़ी बारात के साथ दुल्हन के घर के लिए चली ही थी कि तभी वह एक हाई टेंशन तार से टकरा गई, जिसमें करंट उतरने से लाइट का गमला उठाने वाले मजदूर 2 किशोर की मौत हो गई, जबकि 4 मजदूर झुलस कर घायल हो गए. आनन-फानन में इन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बैंडबाजा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, क्षेत्र के धनीपुर गांव के रहने वाले रामपाल की बेटी राजबाला की गुरुवार को शादी थी. बारात बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव से आई थी. मोहनियां गांव से अनमोल अपने सगे संबंधियों के साथ बारात लेकर पहुंचा था. बराती नाचते-गाते दुल्हन के घर की ओर पहुंच रहे थे कि तभी बैंड बाजे की गाड़ी बिजली की 11000 हाई वोल्टेज की तार से टकरा गई. इससे बिजली का करंट बैंड बाजे की गाड़ी और लाइटों वाले गमलों में दौड़ गया. इससे 6 लोग करंट की चपेट में आ गए.
नवाबगंज के क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि करंट लगने से 2 किशोर सचिन (15) और सचिन (14) की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग झुलस गए. इनमें भी 2 किशोर शामिल हैं. इन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों किशोरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जो भी तहरीर मिलेगी. उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
सचिन के परिजन ने बताया कि वह एक बैंड मास्टर के साथ उसके बैंड बाजे में लाइट उठाने का काम करता था. इसके बदले उसको 200 से 250 रुपये प्रति बरात की मजदूरी की मिलती थी. बता दें कि दोनों किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, एक घायल किशोर के पिता ने कहा कि मना करने के बाद भी वह चंद पैसों के लालच में बैंड बाजे के मालिक के साथ मजदूरी करने चला जाता था.
वहीं, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हाफिज गंज थाना क्षेत्र के गांव में कल रात बारात आई थी. वहां बैंडबाजे की गाड़ी बिजली की लाइन से टच हो गई थी. इसमें छह लोग झुलस गए थे. बाद में दो किशोरों की मृत्यु हो गई थी. शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर बैंडबाजा मालिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Aarti Verma murder case: पति और उसका दोस्त ही निकला पत्नी का हत्यारा, अवैध संबंधों के शक में ली थी जान