बरेली: सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया. आरोप है कि पीड़िता अपनी बहन के घर गई थी, वहां आरोपियों ने नशा देकर दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला के पति की दस वर्ष पहले मौत हो चुकी है. वह खेती-किसानी कर अपनी दो बेटियों को पाल रही है.
क्या है मामला
दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला रविवार को अपनी बहन के घर सुभाष नगर के गांव में गई थी. उसकी बहन घर में नहीं थी, लिहाजा वह बाहर उसका इंतजार करने लगी. इस बीच गांव के आरोपी राजीव और सोनू वहां पहुंचकर छेड़खानी करने लगे. जब महिला ने विरोध किया तो जबरन उठाकर घर में ले गए. आरोप है कि उसे आरोपियों ने जबरन कच्ची शराब पिलाई. जब वह बेहोश हो गई तो आरोपियों ने दुष्कर्म और कुकर्म किया. वारदात के बाद गांववालों और महिला की बहन को घटना के बारे पता चला. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-बरेली में अपहरण के बाद किशोरी से रेप
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित मामले में पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज की है. महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. जो भी दोषी है, उनको बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए तमाम प्रयास कर रही हैं.