बरेली: स्कूल के प्रबंधक को धमकी भरा पत्र भेजना छात्र को महंगा पड़ गया. छात्र ने स्कूल सहित प्रबंधक के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी, उसके बाद रंगदारी मांगने का दूसरा पत्र डालने के दौरान नाबालिग छात्र को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
पढ़ें पूरा मामला
बरेली के थाना कैंट के चनेहटा में जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह को धमकी भरा पत्र मिला था. पत्र में स्कूल और घर में बम होने की बात लिखी थी. धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और सहारनपुर से बम स्क्वायड टीम बुलाकर स्कूल और प्रबंधक के घर पर छापेमारी की, लेकिन बम नहीं मिला.
पुलिस टीम को शक था कि यह हरकत किसी स्कूली छात्र की है और वह दोबारा पत्र भेजेगा. इसके चलते पुलिस टीम सादे कपड़ों में प्रबंधक के घर के बाहर पहरा देने लगी. पुलिस ने स्कूल के ही नवीं कक्षा के एक छात्र को पत्र डालते रंगे हाथों पकड़ लिया. छात्र ने पूछताछ में बताया कि वह मस्ती में यह कर रहा था और पैसे मिलने की राह देख रहा था. स्कूल प्रबंधक के घर के पास जो पत्र डाला जाना था, उसमें 2 लाख रुपये मांगे गए थे, जिसपर उसने प्रबंधक को धमकी देते हुए लिखा था कि बम स्क्वायड टीम को बुलाकर अच्छा नहीं किया अब अगर बचना है तो 2 लाख रुपये देने होंगे.
पुलिस ने छात्र के पास से साइंस की कॉपी के पेजों पर धमकी भरे पत्र प्राप्त किए हैं, जिसको पुलिस ने छात्र की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. पुलिस ने बरामद साइंस की कॉपी से पत्र के कागज और राइटिंग का मिलान किया जिसको सामान पाया. इसके अलावा भी एक पत्र के कुछ टुकड़े भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने बाल अपराधी को बाल सुधार गृह भेज दिया है.