बरेली : दिल्ली से बरेली आ रहे एक वृद्ध को जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया. जानकारी के मुताबिक आला हजरत एक्सप्रेस के जनरल कोच में बुजुर्ग अचेत अवस्था में जीआरपी को मिला था, जिसके बाद उन्हें महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
दिल्ली से वापस लौटते समय बने शिकार
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से चक्की के पार्ट्स लेने गए शंकरलाल पुत्र बाबूलाल वापस ट्रेन से घर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद के पास उन्हें पास में बैठे एक युवक ने नमकीन खाने को दिया. उनका ये भी कहना है कि चूंकि काफी देर तक दोनों पहले बात करते हुए यात्रा कर रहे थे, जिस वजह से वो नमकीन लेने से इनकार नहीं कर पाए. नमकीन खाने के बाद उन्हें बेहोशी आने लगी. पीड़ित शंकरलाल ने बताया कि 20 हजार नकदी के साथ ही 12 हजार रुपये कीमत के चक्की के पार्ट्स और मोबाइल फोन लूट ले गए.
नमकीन खिलाकर किया बेहोश
पीड़ित शंकरलाल ने बताया वो हल्द्वानी के पर्वतीय मोहल्ला में आटा चक्की का काम करते हैं. दिल्ली चक्की के पार्ट्स खरीदने गये थे. पार्ट्स लेकर ट्रेन से वापस आ रहे थे. मुरादाबाद के पास एक युवक ने नमकीन खिला कर बेहोश कर दिया और उनके पास से सामान और रुपए लूट लिए.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
यात्रियों ने इस बारे में जीआरपी को सूचना दी और बताया कि ट्रेन में एक बुजुर्ग बेहोश पड़ा हुआ है. उन्होंने बरेली जंक्शन पर ट्रेन से बुजुर्ग शख्स को उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.