बरेली: असम की एक लड़की को सोशल मीडिया पर मुरादाबाद के एक लड़के से दोस्ती हुई, और फिर दोनों में प्यार हो गया. बताया जाता है कि युवक मुरादाबाद से असम पहुंच गया और असम काली मंदिर निवासी बेबी से भागकर बिहार के मंदिर में शादी कर ली.
सूत्रों के मुताबिक-
- असम की एक लड़की को फेसबुक पर मुरादाबाद के एक लड़के से दोस्ती हुई.
- दोस्ती के बाद युवक मुरादाबाद से असम पहुंचकर युवती को उसके घर से भगा लाया.
- युवक और युवती ने बिहार के एक मंदिर में जाकर शादी कर ली.
प्यार के बाद धोखा-
- शादी के कुछ दिन बाद दोनों असम गुवाहाटी एक्सप्रेस से मुरादाबाद आ रहे थे.
- बरेली से निकलने के बाद भिटौरा स्टेशन के पार कुरतरा गांव के पास युवक हीरा लाल ने ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी युवती को पीछे धक्का दे दिया.
- युवक युवती को धक्का देने के बाद खुद भी कूद गया.
- ट्रेन से कूदने के बाद युवती और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
- रेलवे लाइन के पास बने मकानों के पास युवती गंभीर हालत में पहुंची.
- सूचना के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल युवक, युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस मामले की जांच में जुटी है.