बरेली: सुभाष नगर थाना क्षेत्र की प्रगति नगर कॉलोनी में जुए के विवाद में दबंग ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मार दी. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी हैं.
गोली लगने से घायल युवक और बीजेपी में अनुसूचित जाति मोर्चा में क्यारा मंडल का उपाध्यक्ष विकास का कहना है कि मंगलवार दोपहर में वह जुआ खेलने सुभाष नगर आया था. इसी दौरान प्रगति नगर कॉलोनी में कल्लू नाम के ड्राइवर ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से घायल विकास को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
एसपी सिटी ने बताया कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र की प्रगति नगर कॉलोनी में दो लोग जुआ खेल रहे थे. जुआ खेल के दौरान विवाद में विकास नामक युवक को कल्लू नामक युवक ने गोली मार दी. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति पहले से बेहतर है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.