ETV Bharat / state

बरेली: घरेलू कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बरेली में एक 30 वर्षीय युवक ने घरेलू विवाद से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि, युवक घरेलू कहल से परेशान था. युवक की दो मासूम बेटियां भी हैं.

bareilly news
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:21 AM IST

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खादर इलाके के गांव बहरोली में रहने वाला 30 वर्षीय युवक देव शरण ने घरेलू कलह के कारण कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. देव शरण की शादी 6 वर्ष पूर्व सीबीगंज की एक युवती से हुई थी. उसकी दो मासूम बेटियां भी हैं.

मृतक देव सरन रेलवे में ठेके पर काम करता था और कुछ दिन पहले वह परिवार के साथ अपने ससुराल सीबीगंज गया था. जहां से चार दिन पहले ही वह अपने गांव लौटकर आया था, जबकि उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके में रुक गई थी. मंगलवार सुबह वह अपने ट्रैक्टर से गांव के दो किसानों के खेत जोतने गया था. इस दौरान पत्नी का फोन आया और घर आने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. जुताई करने के बाद वह घर आया और ट्रैक्टर खड़ा करके कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. फिर अंगोछे से फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली.

थोड़ी देर बाद देव शरन की भतीजी उसे दोपहर में खाना खाने के लिए बुलाने गई, तो दरवाजा अंदर से बंद देख आवाज लगाई. लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर जब उसने खिड़की से झांक कर देखा तो देव शरण का शव फंदे लटका दिखा. इसके बाद घरवालों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

थाना विजय कुमार ने बताया कि ने युवक आत्महत्या की है. अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खादर इलाके के गांव बहरोली में रहने वाला 30 वर्षीय युवक देव शरण ने घरेलू कलह के कारण कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. देव शरण की शादी 6 वर्ष पूर्व सीबीगंज की एक युवती से हुई थी. उसकी दो मासूम बेटियां भी हैं.

मृतक देव सरन रेलवे में ठेके पर काम करता था और कुछ दिन पहले वह परिवार के साथ अपने ससुराल सीबीगंज गया था. जहां से चार दिन पहले ही वह अपने गांव लौटकर आया था, जबकि उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके में रुक गई थी. मंगलवार सुबह वह अपने ट्रैक्टर से गांव के दो किसानों के खेत जोतने गया था. इस दौरान पत्नी का फोन आया और घर आने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. जुताई करने के बाद वह घर आया और ट्रैक्टर खड़ा करके कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. फिर अंगोछे से फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली.

थोड़ी देर बाद देव शरन की भतीजी उसे दोपहर में खाना खाने के लिए बुलाने गई, तो दरवाजा अंदर से बंद देख आवाज लगाई. लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर जब उसने खिड़की से झांक कर देखा तो देव शरण का शव फंदे लटका दिखा. इसके बाद घरवालों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

थाना विजय कुमार ने बताया कि ने युवक आत्महत्या की है. अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.