बरेलीः जिले के एक राइस मिल पर बिजली विभाग और विजिलेंस टीम ने करोड़ों रुपये की बिजली चोरी पकड़ी है. राइस मिल के 260 किलोवाट कनेक्शन में चिप लगाकर मीटर बंदकर बिजली चोरी की जा रही थी. महकमे की टीम ने रंगे हाथों पकड़ने के बाद 3.32 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. करोड़ों की बिजली चोरी मिलने के बाद इलाके के जेई और मीटर रीडर की भूमिका भी संदिग्ध पायी गयी है. जिसको लेकर भी जांच की जा रही है.
बिजली चोरी पर शिकंजा
पिछले दो महीने से बिजली विभाग बहेड़ी इलाके में लगातार लाइनलास के चलते बिजली चोरी की तलाश में थी. रिछा कस्बे में जहानाबाद मार्ग के किनारे स्थित बिस्मिल्लाह राइस मिल के कनेक्शन की रीडिंग पर पिछले दो महीने से नज़र रखी गयी, तो गड़बड़ी की आशंका हुई. पुख्ता रेकी होने पर अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने इसकी जानकारी अधीक्षण अभियंता तारीक जलील को दी.
छापेमारी के दौरान राइस मिल के मीटर में इलेक्ट्रॉनिक चिप के जरिये मीटर रीडिंग को कंट्रोल किया जा रहा था. बिजली विभाग की टीम ने एक साल से बिजली चोरी के हिसाब से करीब 3.32 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है. करोड़ों की बिजली चोरी मिलने के बाद इलाके के जेई और मीटर रीडर की भूमिका भी संदिग्ध पायी गयी है. जिसको लेकर भी जांच की जा रही है.