ETV Bharat / state

फर्जी एसओजी टीम के 9 सदस्य गिरफ्तार, सर्राफा व्यापारी को लूटा था

बरेली पुलिस ने फर्जी एसओजी बनकर लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग का सरगना फिलहाल फरार है.

फर्जी एसओजी टीम का भंडाफोड़
फर्जी एसओजी टीम का भंडाफोड़
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:59 PM IST

बरेलीः जिले में फर्जी एसओजी बनकर लूट करने वाले गैंग का बरेली पुलिस ने खुलासा किया है. गैंग का सरगना एक होटल मालिक था, जो प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर लुटेरों का गैंग चलाता था. लूट के शिकार को फंसाने के लिए यह गैंग सस्ते दामों में सोना दिलाने का लालच देता था. फिर फर्जी एसओजी बनकर झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर लूट लेते थे. बरेली में भी इस गैंग ने सर्राफा व्यापारी अर्जुन को लूटा था. बरेली पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना फरार है.

फर्जी एसओजी टीम का भंडाफोड़

ऐसे लूटा था सर्राफा व्यापारी को
उधम सिंह नगर के सितारगंज के रहने वाले सर्राफा व्यापारी अर्जुन कुमार के अनुसार 15 दिन पहले उसके एक मित्र ने सोना-चांदी की खरीद-फरोख्त करने वाले संतपाल से मिलवाया. संतपाल ने खुद को सोना व्यापारी बताते हुए उसे बाजार रेट से 15 प्रतिशत कम दाम पर अच्छा सोना देने की बात कही. 15 प्रतिशत का मुनाफा देख व्यापारी अर्जुन ने संतपाल से बरेली में आकर पहले 21 ग्राम सोना खरीदा और जब वह अच्छी गुणवत्ता का निकला तो दूसरी बार भी उसने संतपाल से सोना खरीदा.

आधा किलो सोने के चक्कर में लुटा व्यापारी
सर्राफा व्यापारी अर्जुन कुमार ने लालच में आकर संतपाल से एक किलो सोना खरीदने की बात कर ली. उसी बात पर जब वह बरेली पैसे लेकर संतपाल के पास पहुंचा, पीड़ित व्यापारी अर्जुन कुमार ने बताया कि फर्जी एसओजी टीम ने उसे अवैध रूप से सोना खरीदने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. वह कुछ समझ पाता इससे पहले फर्जी एसओजी टीम उसके पास रखे ₹8,00,000 छीनकर फरार हो गई.

फर्जी एसओजी बनकर घटनाओं को देते थे अंजाम
बरेली के बारादरी पुलिस ने पीड़ित सर्राफा व्यापारी की शिकायत पर संतपाल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो लूट की पूरी घटना सामने आई. बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के अनुसार संतपाल ने बताया कि यह सर्राफा व्यापारी को कम दाम में सोना बेचने के बहाने उसे अपने जाल में फंसाया करते थे. जैसे ही सर्राफा व्यापारी अर्जुन कुमार इनके जाल में फंसा वैसे ही सोना खरीदने के लिए उन्होंने व्यापारी को बुलाया और जैसे ही पैसे के लेन-देन की बात हुई तभी इनके गैंग के अन्य लोगों ने पहुंचकर खुद को एसओजी बताकर सर्राफा व्यापारी के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया. फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी, जिसके बाद फर्जी एसओजी के सदस्य सर्राफा व्यापारी के ₹8,00,000 और गैंग के ही संतपाल का नकली सोना लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंः मेरठ गैंगरेप मामला: पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपी, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार

दो तमंचे और गाड़ियां बरामद
फिलहाल बरेली पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार करते हुए ₹3,40,000 नकद, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त गाड़ियों को बरामद किया है. घटना में शामिल अधिकतर आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं जबकि इनका सरगना सितारगंज में होटल व्यवसाई है जो अभी फरार है.

बरेलीः जिले में फर्जी एसओजी बनकर लूट करने वाले गैंग का बरेली पुलिस ने खुलासा किया है. गैंग का सरगना एक होटल मालिक था, जो प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर लुटेरों का गैंग चलाता था. लूट के शिकार को फंसाने के लिए यह गैंग सस्ते दामों में सोना दिलाने का लालच देता था. फिर फर्जी एसओजी बनकर झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर लूट लेते थे. बरेली में भी इस गैंग ने सर्राफा व्यापारी अर्जुन को लूटा था. बरेली पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना फरार है.

फर्जी एसओजी टीम का भंडाफोड़

ऐसे लूटा था सर्राफा व्यापारी को
उधम सिंह नगर के सितारगंज के रहने वाले सर्राफा व्यापारी अर्जुन कुमार के अनुसार 15 दिन पहले उसके एक मित्र ने सोना-चांदी की खरीद-फरोख्त करने वाले संतपाल से मिलवाया. संतपाल ने खुद को सोना व्यापारी बताते हुए उसे बाजार रेट से 15 प्रतिशत कम दाम पर अच्छा सोना देने की बात कही. 15 प्रतिशत का मुनाफा देख व्यापारी अर्जुन ने संतपाल से बरेली में आकर पहले 21 ग्राम सोना खरीदा और जब वह अच्छी गुणवत्ता का निकला तो दूसरी बार भी उसने संतपाल से सोना खरीदा.

आधा किलो सोने के चक्कर में लुटा व्यापारी
सर्राफा व्यापारी अर्जुन कुमार ने लालच में आकर संतपाल से एक किलो सोना खरीदने की बात कर ली. उसी बात पर जब वह बरेली पैसे लेकर संतपाल के पास पहुंचा, पीड़ित व्यापारी अर्जुन कुमार ने बताया कि फर्जी एसओजी टीम ने उसे अवैध रूप से सोना खरीदने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. वह कुछ समझ पाता इससे पहले फर्जी एसओजी टीम उसके पास रखे ₹8,00,000 छीनकर फरार हो गई.

फर्जी एसओजी बनकर घटनाओं को देते थे अंजाम
बरेली के बारादरी पुलिस ने पीड़ित सर्राफा व्यापारी की शिकायत पर संतपाल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो लूट की पूरी घटना सामने आई. बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के अनुसार संतपाल ने बताया कि यह सर्राफा व्यापारी को कम दाम में सोना बेचने के बहाने उसे अपने जाल में फंसाया करते थे. जैसे ही सर्राफा व्यापारी अर्जुन कुमार इनके जाल में फंसा वैसे ही सोना खरीदने के लिए उन्होंने व्यापारी को बुलाया और जैसे ही पैसे के लेन-देन की बात हुई तभी इनके गैंग के अन्य लोगों ने पहुंचकर खुद को एसओजी बताकर सर्राफा व्यापारी के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया. फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी, जिसके बाद फर्जी एसओजी के सदस्य सर्राफा व्यापारी के ₹8,00,000 और गैंग के ही संतपाल का नकली सोना लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंः मेरठ गैंगरेप मामला: पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपी, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार

दो तमंचे और गाड़ियां बरामद
फिलहाल बरेली पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार करते हुए ₹3,40,000 नकद, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त गाड़ियों को बरामद किया है. घटना में शामिल अधिकतर आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं जबकि इनका सरगना सितारगंज में होटल व्यवसाई है जो अभी फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.