बरेली: बरेली: जिले में बाइक सही कराने गए 2 लोगों में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते उनमें से एक ने फायरिंग कर दी, जिससे वहां से गुजर रहे 4 राहगीरों को छर्रे लगे हैं. घायल अवस्था में चारों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस की मुस्तैदी के चलते दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि अभियुक्तों को भी चोट आई है.
थाना प्रेम नगर के अंतर्गत एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल ठीक कराने के लिए गया था. उसकी मोटरसाइकिल पर खरोच लगने को लेकर उसका एक अन्य शख्स से विवाद हो गया. विवाद में एक शख्स ने फायर कर दिया, जिसमें चार राहगीरों को भी छर्रे लग गए. देर शाम शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में लोग अपनी-अपनी दुकानों के शटर बंद कर के वहां से जाने लगे. तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई. आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्त मोंटू और लकी को गिरफ्तार कर लिया है.
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सभी को सामान्य चोटें आई हैं. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. दोनों पुलिस हिरासत में हैं.