बरेलीः जिले के मीरगंज स्वामी दयानन्द इंटर कॉलेज में बनाए गए शेल्टर होम में 42 दिनों तक बिहार राज्य के प्रवासी मजदूरों रखा गया था. सोमवार को मेडिकल परीक्षण के बाद नायब तहसीलदार ने उन्हें रोडवेज बसों से बिहार के लिए रवाना कर दिया. इस दौरान सभी प्रवासी मजदूर खुश दिखायी दिए.
शेल्टर होम में 31 मार्च से थे प्रवासी मजदूर
जिले के स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज में बने शेल्टर होम के अलावा अन्य शेल्टर होम में भी विगत 31 मार्च से बिहार राज्य के प्रवासी मजदूर ठहरे हुए थे. वहीं उनके साथ रह रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को 15 अप्रैल को राशन किट देकर बसों से रवाना कर दिया गया था. तीनों शेल्टर होम में ठहरे बिहार के प्रवासी 29 मजदूरों को स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज में ही एकत्रित कर दिया गया, जोकि 42 दिनों से इसी कॉलेज में क्वारंटाइन किए गए थे.
नहीं मिला मजदूरों को खाना
वहीं तहसील प्रशासन ने एक बात की अनदेखी कर दी. शेल्टर होम से गोरखपुर मण्डल के कुशीनगर जनपद बार्डर की तकरीबन दूरी 700 किलो मीटर है. इतनी दूरी बस से तय करने में तकरीबन 18 घंटे लगने का अनुमान है. प्रशासन ने प्रवासियों को 42 दिन तक तो पूरे संसाधन मुहैया कराए, लेकिन जाते वक्त उन्हे एक समय का भोजन और रास्ते में पीने के पानी की बोतल नहीं दी. यहां तक कि बस चालक व परिचालक के लिए भी भोजन व पानी की व्यवस्था नहीं की गयी.