बरेली: यूपी एसटीएफ और शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो साल से फरार 50 हजार के इनामी बदमाश तावर अली को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से पुलिस कांस्टेबल का फर्जी आईकार्ड और अवैध असलाह बरामद किया गया है. तावर अली पर बरेली, रामपुर, मुरादाबाद सहित कई जनपदों में 24 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
2 साल से चल रहा था फरार
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 2 वर्ष पहले बरेली, मुरादाबाद और रामपुर इलाके में लूट और डकैती की तकरीबन 12 से अधिक वारदातें हुई थी, जिसके बाद से पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई थी. पुलिस ने लूट और डकैती में वांछित सभी अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था जबकि बरेली के भुता थाना क्षेत्र निवासी तावर अली दो सालों से फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: किशोरी के साथ दुष्कर्म फिर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नकली आईकार्ड बनाकर पुलिस को चकमा देता था
तावर अली पर डीआईजी एसटीएफ और डीआईजी बरेली ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. तावर अली बेहद शातिर किस्म का अपराधी है. यह पुलिस के नकली आईकार्ड को दिखाकर टोल प्लाजों और पुलिस चेकिंग को भी चकमा देकर निकल जाता था. उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर कारोबारियों के घर लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देता था.
50 हजार का इनामी गिरफ्तार
पिछले 2 सालों से तावर अली महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तराखंड में रहकर अपराधिक वारदातें कर रहा था, लेकिन पिछले रात वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर बरेली में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला था. तभी यूपी एसटीएफ और बरेली की शहर कोतवाली पुलिस ने पुरानी जेल रोड से मुठभेड़ में तावर अली गिरफ्तार कर लिया. तावर अली के 2 साथी मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार