बरेली: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर लगातार अपने गृह जनपद लौट रहे हैं. इसी कड़ी में तीन दिन पहले बरेली आए चार लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. गुरूवार रात आई कुल 36 रिपोर्ट्स में 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. बरेली के ये चारों व्यक्ति मुंबई में काम करते थे.
इनमें से 3 मरीज आंवला थाना इलाके के मझगवां के रहने वाले हैं, जबकि एक शख्स भुता इलाके का रहने वाला है. चारों की उम्र 20 साल से लेकर 39 साल तक है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि सभी मरीज सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
इन चारों संक्रमित मरीजों को अब नई रोटेशन नीति के तहत पीलीभीत एल-1 कोविड 19 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा. वहीं, जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 11 हो गई है. सभी 11 मरीज मुंबई से बरेली आए हैं.