बरेली: मुस्लिमों के पवित्र स्थान मक्का-मदीना के लिए हज यात्रा 2019 की शुरुआत हो चुकी है. जनपद में भी इसके लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. जनपद में एक चार माह की बच्ची अनाबिया भी इस बार हज यात्रा पर जा रही है. इसी के साथ अनाबिया बरेली जनपद की सबसे कम उम्र की हज्जन बन जाएगी.
हाफिजगंज के लभेड़ा गांव की अनाबिया अपनी मां हिना कुरैशी, पिता मोहम्मद हसीब और दादा-दादी के साथ रहती है. इन सबके साथ वह हज यात्रा पर सऊदी अरब जाएगी. शुक्रवार को शहर के खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुए ट्रेनिंग कैंप में वह परिवार संग शामिल हुई. इस कैंप में उसके परिवार ने हज की ट्रेनिंग ली और मेडिकल सर्टिफिकेट हासिल किया. अनाबिया का भी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया गया है. उसके हज जाने को लेकर पूरा परिवार उत्साहित है. 26 जुलाई को वह परिवार संग लखनऊ से हज की उड़ान भरेंगी.
अनाबिया सबसे कम उम्र की हज यात्री बनेगी. जब वह भारत वापस लौटेगी तो वह हज्जन कहलाएगी. हज कमेटी ने अनाबिया की मुकम्मल और महफूज हज के लिए दुआ की है.
-पम्मी खान वारसी, हज कमेटी सदस्य