ETV Bharat / state

बरेली: 4 माह की 'अनाबिया' जाएगी मक्का-मदीना, भारत लौटने पर बन जाएगी 'हज्जन' - मक्का मदीना सऊदी अरब

यूपी के बरेली में हज यात्रा को लेकर खासा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. हज कमेटी ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 26 जुलाई को जिले के हज यात्री मक्का-मदीना के लिए उड़ान भरेंगे. इस बार एक चार माह की बच्ची भी हज के लिए जा रही है जो जिले की सबसे छोटी हज यात्री बन गई है.

चार की माह अनाबिया बनी सबसे छोटी हज यात्री.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 7:16 PM IST

बरेली: मुस्लिमों के पवित्र स्थान मक्का-मदीना के लिए हज यात्रा 2019 की शुरुआत हो चुकी है. जनपद में भी इसके लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. जनपद में एक चार माह की बच्ची अनाबिया भी इस बार हज यात्रा पर जा रही है. इसी के साथ अनाबिया बरेली जनपद की सबसे कम उम्र की हज्जन बन जाएगी.

जानकारी देते हज कमेटी के सदस्य.
26 को भरेगी उड़ान

हाफिजगंज के लभेड़ा गांव की अनाबिया अपनी मां हिना कुरैशी, पिता मोहम्मद हसीब और दादा-दादी के साथ रहती है. इन सबके साथ वह हज यात्रा पर सऊदी अरब जाएगी. शुक्रवार को शहर के खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुए ट्रेनिंग कैंप में वह परिवार संग शामिल हुई. इस कैंप में उसके परिवार ने हज की ट्रेनिंग ली और मेडिकल सर्टिफिकेट हासिल किया. अनाबिया का भी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया गया है. उसके हज जाने को लेकर पूरा परिवार उत्साहित है. 26 जुलाई को वह परिवार संग लखनऊ से हज की उड़ान भरेंगी.

अनाबिया सबसे कम उम्र की हज यात्री बनेगी. जब वह भारत वापस लौटेगी तो वह हज्जन कहलाएगी. हज कमेटी ने अनाबिया की मुकम्मल और महफूज हज के लिए दुआ की है.
-पम्मी खान वारसी, हज कमेटी सदस्य

बरेली: मुस्लिमों के पवित्र स्थान मक्का-मदीना के लिए हज यात्रा 2019 की शुरुआत हो चुकी है. जनपद में भी इसके लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. जनपद में एक चार माह की बच्ची अनाबिया भी इस बार हज यात्रा पर जा रही है. इसी के साथ अनाबिया बरेली जनपद की सबसे कम उम्र की हज्जन बन जाएगी.

जानकारी देते हज कमेटी के सदस्य.
26 को भरेगी उड़ान

हाफिजगंज के लभेड़ा गांव की अनाबिया अपनी मां हिना कुरैशी, पिता मोहम्मद हसीब और दादा-दादी के साथ रहती है. इन सबके साथ वह हज यात्रा पर सऊदी अरब जाएगी. शुक्रवार को शहर के खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुए ट्रेनिंग कैंप में वह परिवार संग शामिल हुई. इस कैंप में उसके परिवार ने हज की ट्रेनिंग ली और मेडिकल सर्टिफिकेट हासिल किया. अनाबिया का भी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया गया है. उसके हज जाने को लेकर पूरा परिवार उत्साहित है. 26 जुलाई को वह परिवार संग लखनऊ से हज की उड़ान भरेंगी.

अनाबिया सबसे कम उम्र की हज यात्री बनेगी. जब वह भारत वापस लौटेगी तो वह हज्जन कहलाएगी. हज कमेटी ने अनाबिया की मुकम्मल और महफूज हज के लिए दुआ की है.
-पम्मी खान वारसी, हज कमेटी सदस्य

Intro:बरेली। मुस्लिमों के पवित्र स्थान मक्का मदीना के लिए हज यात्रा2019 का आयोजन शुरू हो रहा है। पूरे देश से लेकर जिले में हज यात्री इसकी तैयारी में जुट गए हैं।

जिले में एक 4 माह की बच्ची अनाबिया भी इस बार हज यात्री बनेगी। यह बच्ची अपने माता-पिता, दादा-दादी के संग हज यात्रा पर जाएगी। Body:ट्रेनिंग कैम्प में हुई शामिल

हाफिजगंज के लभेड़ा गांव की रहने वाली अनाबिया अपनी माता हिना क़ुरैशी, पिता मोहम्मद हसीब, और दादा-दादी के संग रहती है। इन सबके साथ वह हज यात्रा2019 पर जाएगी। शुक्रवार को शहर के खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुए ट्रेनिंग कैम्प में वह परिवार संग शामिल हुई। इस कैम्प में उसके परिवार ने हज की ट्रेनिंग ली और मेडिकल सर्टिफ़िकेट बनवाया।

लखनऊ से भरेगी उड़ान
हज यात्रा2019 पर जाने को लेकर पूरा परिवार उत्साहित है। इस मौके पर अनाबिया की मां हिना का कहना है कि वह अपनी बच्ची के नसीब से हज पर जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को परिवार संग लखनऊ से हज की उड़ान भरेंगी।

मांगी गई दुआ

4 माह की बच्ची की हज यात्रा को लेकर बरेली हज कमेटी भी काफी खुश है। कमेटी के इस सदस्य ने कहा कि अनाबिया सबसे कम उम्र की हज यात्री बनेगी। जब वह भारत वापस लौटेगी तो वह हज्जन कहलाएगी। हज कमेटी ने पूरे परिवार के लिए दुआ भी मांगी। Conclusion:पूरे देश से भी हज यात्रा पर हाजी जाएंगे। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं।

अनुराग मिश्र

9450024711
8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.